सप्तधारा जलप्रपात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सप्तधारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा में इन्द्रावती नदी पर स्थित है। यह स्थान छत्तीसगढ़ का अत्यंत रमणीय पर्यटन स्थल है।

  • यह जलप्रपात बोधघाट पहाड़ी से गिरते हुए क्रमश: 'बोधधारा', 'कपिलधारा', 'पाण्डवधारा', 'कृष्णधारा', 'शिवधारा', 'बाणधारा' और 'शिवार्चनधारा' नामक सात धाराओं का निर्माण करता है।[1]
  • सघन वन में स्थित होने के कारण सप्तधारा जलप्रपात की रमणीयता और भी बढ़ जाती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. छत्तीसगढ़ के जलप्रपात (हिन्दी) रायपुर दुनिया.कॉम। अभिगमन तिथि: 14 दिसम्बर, 2014।

संबंधित लेख