कूंडला, गुजरात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(कूंडला गुजरात से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कूंडला गुजरात में काठियावाड़ के भावनगर ज़िले में स्थित एक प्रसिद्ध नगर है। यह नगर 210 21' उत्तरी अक्षांश और 710 25' 5' पूर्वी देशांतर पर स्थित है।[1]

  • इस नगर के आसपास का क्षेत्र अत्यंत उपजाऊ है, अत: इस नगर का विकास व्यापारिक मंडी के रूप में हुआ है।
  • सिंचाई की सुविधा और उर्वर मिट्टी के कारण कूंडला में जाड़े में अच्छी फ़सलें होती हैं।
  • कूण्डला के आसपास उत्तम कपास पैदा होने के कारण यहाँ सूती वस्त्र बनाने के कारखाने भी हैं।
  • घोड़े की सवारी के लिए काठी और साज आदि बनाए जाने का उद्यम यहाँ काफ़ी पुराना है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कूंडला (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 15 मार्च, 2014।

संबंधित लेख