ग़ाज़ी-उद्-दीन हैदर (ई. 1769 – 19 अक्टूबर, 1827) अवध का नवाब था। वह नवाब सआदत अली ख़ान द्वितीय का तीसरा पुत्र था और उसकी माँ का नाम मुशीरज़ादी था।
- ग़ाज़ीउद्दीन हैदर 11 जुलाई, 1814 ई. में अपने पिता की मृत्यु के बाद अवध का नवाब बना था।
- 1819 ई. में अंग्रेज़ गवर्नर-जनरल लॉर्ड हेस्टिंग्स से प्रभावित होकर उसने स्वयं को स्वतंत्र अवध का बादशाह घोषित कर दिया था।
- ग़ाज़ीउद्दीन हैदर का देहांत लखनऊ के 'फ़रहत बख्श महल' में 19 अक्टूबर, 1827 में हुआ। इसकी मृत्यु के बाद इसका पुत्र नसीरुद्दीन हैदर गद्दी पर बैठा।
- नवाब ग़ाज़ीउद्दीन हैदर के शासन काल में बनवाई गई प्रसिद्ध इमारतों में 'छतर मंज़िल' आज भी अपने सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है।
|
|
|
|
|