जो जैसे थे -अना क़ासमी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जो जैसे थे -अना क़ासमी
अना क़ासमी
अना क़ासमी
जन्म 28 फरवरी, 1966
जन्म स्थान छतरपुर, मध्य प्रदेश
मुख्य रचनाएँ हवाओं के साज़ पर (ग़ज़ल संग्रह), मीठी सी चुभन (ग़ज़ल संग्रह),
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अना क़ासमी की रचनाएँ


जो जैसे थे वो वैसे ही सरे महशर निकल आये
वली समझे थे जिसको उनमें जादूगर निकल आये

सहारे के लिए फिर से कोई ताज़ा ख़ुदा ढूंढ़ें
ख़ुदा समझे थे जिनको वो तो सब पत्थर निकल आये

मैं समझा था कि इक मैं ही तिरा बीमारे-उल्फ़त हूं
तुम्हारे तो शहर में और भी चक्कर निकल आये

इन्हीं की दम पे दुनिया को फ़तह करने चला था मैं
इधर तो आस्तीनों में कई ख़जर निकल आये

मिरी इज़्ज़त को तू ही ढांके रखना ऐ मिरे मौला
ये मेरे पांव तो चादर से अब बाहर निकल आये

हमेशा सीधे रस्ते पर चला मुझको मिरे आका
ग़लत रस्ते पे जब निकलूं कोई ठोकर निकल आये

खुदाया किस से अब तौहीद की तालीम सीखें हम
बराहीमी घरानों में भी अब आज़र निकल आये

अभी कल तक यही दांतों तले उंगली दबाते थे
ज़रा सा बोलना आया तो इनके पर निकल आये

मियां लादेन तेरे हौसले की दाद देता हूं
तिरे तन्हा मुकाबिल में कई लशकर निकल आये

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख