हमारे बस का नहीं है -अना क़ासमी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हमारे बस का नहीं है -अना क़ासमी
अना क़ासमी
अना क़ासमी
जन्म 28 फरवरी, 1966
जन्म स्थान छतरपुर, मध्य प्रदेश
मुख्य रचनाएँ हवाओं के साज़ पर (ग़ज़ल संग्रह), मीठी सी चुभन (ग़ज़ल संग्रह),
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अना क़ासमी की रचनाएँ


हमारे बस का नहीं है मौला ये रोज़े महशर हिसाब देना
तिरा मुसलसल सवाल करना मेरा मुसलसल जवाब देना

क्लास में भी हैं जलने बाले बहुत से अपनी मुहब्बतों के
मिरे ख़तों को निकाल लेना अगर किसी को किताब देना

ये हुस्न वालों का खेल है या मज़ाक़ समझा है अ़ाशिक़ी को
कभी इशारों में डाँट देना कभी बुलाकर गुलाब देना

ये कैसी हाँ हूँ लगा रखी है सुनो अब अपना ये फोन रख दो
तुम्हें गवारा अगर नहीं है ज़बाँ हिला कर जवाब देना

बहक गया गर तो फिर न कहना ख़ता हमारी नहीं है कोई
तुम्हें ये बोला था बन्द कर दो नज़र को अपनी शराब देना

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख