गाँधी हॉल इन्दौर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(टाउन हॉल इन्दौर से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
गाँधी हॉल इन्दौर
गाँधी हॉल, इन्दौर
गाँधी हॉल, इन्दौर
विवरण गाँधी हॉल मध्य प्रदेश राज्य के इन्दौर शहर के कई पर्यटन स्थलों में से एक है।
राज्य मध्य प्रदेश
ज़िला इन्दौर
गूगल मानचित्र
अन्य जानकारी सन 1904 में स्थापित किंग एडवर्ड हॉल के नाम पर आधारित इसका नाम सन् 1948 में महात्मा गाँधी हॉल रख दिया गया।
अद्यतन‎ 06:09, 06 सितम्बर 2017 (IST)

गाँधी हॉल मध्य प्रदेश राज्य के इन्दौर शहर के कई पर्यटन स्थलों में से एक है।

  • टाउन हॉल या गाँधी हॉल इन्दौर शहर के मध्य महात्मा गाँधी रोड पर स्थित है।
  • एक समय में यह इन्दौर की सबसे सुन्दर इमारत थी।
  • सन 1904 में स्थापित किंग एडवर्ड हॉल के नाम पर आधारित इसका नाम सन् 1948 में महात्मा गाँधी हॉल रख दिया गया।
  • गांधी हॉल का वास्तुशिल्प इण्डो- गोथिक है एवं सिवनी पत्थर से बनी इस इमारत के छत्र और गोलाईयाँ आज इन्दौर की पहचान बन चुकी है।
  • इसके सामने वाले हिस्से में एक चार मुख वाली घड़ी है जिसके कारण गाँधी हॉल को घंटाघर कहा जाने लगा।
  • इसके मध्यवर्ती हॉल की क्षमता 2000 लोगों की है जिसके कारण यहाँ वर्ष भर पुस्तक एवं चित्रों की प्रदर्शनी लगती रहती है।
  • यहाँ पर पुस्तकालय, उद्यान एवं मन्दिर भी है। [1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कुछ प्रेक्षनीय स्थल एवं संक्षिप्त परिचय (हिन्दी) (एच.टी.एम.एल) अभ्यास मंडल। अभिगमन तिथि: 12 फ़रवरी, 2011

बाहरी कडियाँ

संबंधित लेख