डुगावा नदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

डुगावा नदी यूरोप की नदियों में से एक है। यह नदि 'बेरिज़िना' और 'नाईपर' नामक दो नदियों से एक नहर द्वारा जुड़ी हुई है। डुगावा नदी पर तीन पनबिजली बाँध भी बनाये गए हैं। बेलारूस वर्तमान में डुगावा नदी के बेलारूसी भाग में कई पनबिजली बांधों के निर्माण की योजना बना रहा है।

  • इस नदी की कुल लम्बाई 1020 कि.मी. है। यह लातविया और बेलारूस के मध्य अंतर्राष्ट्रीय सीमांकन का काम करती है।
  • नदी वाल्दाई पहाड़ियों में आरम्भ होकर रूस, बेलारूस और लातविया से बहती हुई रीगा की खाड़ी, जो बाल्टिक सागर का एक भाग है, में गिरती है।
  • डुगावा नदी पर तीन पनबिजली बांध हैं-
  1. 'रीगास एचईएस', जो रीगा से थोड़ा ऊपर को या नदी के उद्गम से 35 कि.मी. पर है।
  2. 'कीगम्स एचपीपी', जो नदी मुख से 70 कि.मी. पर है।
  3. 'प्लाविनास एचपीपी', जो नदी मुख से 107 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
  • एक चौथा बांध 'डौगावपिल्स एचईएस' की योजना भी बनाई गई है, लेकिन इसे बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख