दजला नदी तुर्की के तोरोस पर्वतों के दक्षिण-पूर्वी भाग से निकलती है। इस नदी को 'टाइग्रिस नदी' भी कहा जाता है।
अपने उद्गम स्थल से निकलकर यह नदी तुर्की तथा इराक़ में दक्षिण दक्षिण-पूर्व की ओर 1,840 कि.मी. बहने के पश्चात् फ़रात नदी में क़ुरआना नामक स्थान पर मिलती है।
क़ुरआना संगमस्थल से दोनों नदियाँ शौतिल अरब नाम से 192 कि.मी. दक्षिण-पूर्व में बहकर 'फ़ारस की खाड़ी' में गिर जाती हैं।
दजला नदी अपने ऊपरी भाग में काफ़ी तेज़ गति से बहती है, अत: इसे यहाँ केवल हलकी नावों द्वारा पार किया जाता है।
इस नदी के तट पर बसरा, बगदाद और मोसुल प्रमुख नगर स्थित हैं।