श्री केशगढ़ साहिब

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(तख्त श्री केशगढ़ साहिब से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
तख्त श्री केशगढ़ साहिब, पंजाब

श्री केशगढ़ साहिब गुरुद्वारा पंजाब के रूपनगर ज़िले के आनंदपुर साहिब नगर, में स्थित है।

  • श्री केशगढ़ साहिब को तख्त श्री केशगढ़ साहिब के नाम से भी जाना जाता है।
  • श्री केशगढ़ साहिब सिख धर्म के पांच टेम्पोरल प्राधिकरण में से एक है।
  • केशगढ़ साहिब गुरुद्वारा 1699 में बनाया गया था।
  • केशगढ़ साहिब में कई ऐतिहासिक अवशेष हैं, जैसे गुरु गोविंद सिंह की निजी कटार, सैफ और एक सुंदर बंदूक जो लाहौर के सिखों द्वारा गुरु साहिब को भेंट दी गयी थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख