तज़किरात-उल-वाक़यात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(तजकिरातुल वाकयात से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

तज़किरात-उल-वाक़यात (अंग्रेज़ी: Tazkirat-ul-Waqiat) मुग़ल काल में लिखी गई पुस्तक है। इसकी रचना जौहर आफ़ताबची द्वारा की गई थी।

  • जौहर आफ़ताबची मुग़ल बादशाह हुमायूँ का नौकर था।
  • सन 1587 में जौहर आफ़ताबची ने अकबर के आदेश से इस पुस्तक की रचना की।
  • इस पुस्तक में हुमायूँ के जीवन की घटनाओं का वर्णन मिलता है।
  • यह पुस्तक फ़ारसी भाषा में लिखी गई थी।
  • हुमायूँ और ईरान के शाह तहमस्प के आपसी मतभेद का वर्णन भी तज़किरात-उल-वाक़यात में मिलता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख