तिरूमयम क़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(तिरूमयम दुर्ग से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

तिरूमयम क़िला पुदुकोट्टई ज़िला, तमिलनाडु में स्थित है। किलावन सेतुपती के नाम से लोकप्रिय रामनाथपुरम के सेतुपती विजय रघुनाथ तेवन (1673-1708) ने पुदुकोट्टई के तिरूमयम में एक छोटी पहाड़ी पर तथा इसके आसपास इस क़िले का निर्माण करवाया था।

  • यह क़िला बाद में पुदुकोट्टई के टोन्‍डईमन शासकों के नियंत्रण में आ गया था।
  • क़िले में भगवान गणेश, हनुमान तथा भैरव जैसे संरक्षक देवताओं की वेदियों सहित दीवार के सबसे निचले हिस्‍से में पूर्व की ओर मुख्‍य द्वार है।
  • निचली दीवार के चारों ओर खाई है। चट्टान के शिखर पर ब्रिटिश मूल की तोप सहित बुर्ज है।
  • तिरूमयम क़िले का निर्माण घटिया प्रकार का है, क्‍योंकि क़िले की कुंठदंती के लिए ईंटों के साथ-साथ पत्‍थर के छोटे टुकड़ों का भी प्रयोग किया गया है।
  • चट्टान की दूसरी ओर तीन शैलकृत मंदिर स्‍थित हैं, जिनमें से दो भगवान शिव को तथा तीसरा भगवान विष्णु को समर्पित है, जो ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अधिक महत्त्वपूर्ण हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख