बख़्शी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(बख्शी से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बख़्शी मुग़लकालीन शासन व्यवस्था में एक अधिकारी होता था। प्रांतीय बख़्शी की नियुक्ति शाही मीर बख़्शी के अनुरोध पर की जाती थी।

  • इसके मुख्य कार्य निम्नलिखित थे-
  1. सैनिकों की भर्ती करना
  2. सैनिक टुकड़ी को अनुशासित रखना
  3. घोड़ों को दागने की प्रथा के नियमों को लागू करवाना
  • उपरोक्त के अतिरिक्त बख़्शी ‘वाकियानिगार’ के रूप में प्रांत में घटने वाली सभी घटनाओं की जानकारी बादशाह को देता था।


इन्हें भी देखें: मुग़ल काल, मुग़ल साम्राज्य, मुग़ल वंश, मुग़लकालीन सैन्य व्यवस्था एवं मुग़लकालीन शासन व्यवस्था


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख