बास्पा परियोजना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बास्पा परियोजना हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में सतलुज नदी की सहायक बास्पा नदी पर बनाई गयी है।[1]

  • यह परियोजना बास्पा नदी के जल से तीन चरणों में कार्यान्वित की गई है, जिससे 300 मेगावाट विद्युत पैदा की जा रही है।
  • इस परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए निजी क्षेत्र को दिया गया है।
  • परियोजना के तीनों चरणों से बिजली का उत्पादन मई/जून, 2003 से शुरू हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. भारत में बहुउद्देशीय परियोजनाएँ (हिन्दी) वाइवेस पेनोरमा। अभिगमन तिथि: 21 नवम्बर, 2014।

संबंधित लेख