मन्दिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(मंदिर से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मन्दिर (अंग्रेज़ी: Hindu temple) हिन्दुओं के उपासना स्थल को कहा जाता है। यह अराधना और पूजा-अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान है। यानी जिस जगह किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए या वहां मूर्ति इत्यादि रखकर पूजा-अर्चना की जाए, उसे मन्दिर कहते हैं।

  • भारतीय धर्मों- सनातन धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म तथा सिक्ख धर्म आदि में मन्दिरों का किसी-न-किसी रूप में विशेष महत्त्व माना गया है।
  • मन्दिर का शाब्दिक अर्थ 'घर' है। वस्तुतः सही शब्द 'देवमन्दिर', 'शिवमन्दिर', 'कालीमन्दिर' आदि हैं।
  • मठ वह स्थान है, जहां किसी सम्प्रदाय, धर्म या परंपरा विशेष में आस्था रखने वाले शिष्य आचार्य या धर्मगुरु अपने सम्प्रदाय के संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से धर्म ग्रन्थों पर विचार-विमर्श करते हैं या उनकी व्याख्या करते हैं, जिससे उस सम्प्रदाय के मानने वालों का हित हो और उन्हें पता चल सके कि उनके धर्म में क्या है।

उदाहरण के लिए बौद्ध विहारों की तुलना हिन्दू मठों या ईसाई मोनेस्ट्रीज़ से की जा सकती है, लेकिन 'मठ' शब्द का प्रयोग शंकराचार्य के काल यानी सातवीं या आठवीं शताब्दी से शुरू हुआ माना जाता है। तमिल भाषा में मन्दिर को 'कोईल' या 'कोविल' कहा जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख