मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद, बेंगलूर में स्थित एक हिंदी सेवी संस्था है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को स्वावलंबी बनाने और देश में भावात्मक एकता लाने के सदुद्देश्य से जिन रचनात्मक कार्यों का सूत्रपात किया था उनमें से राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार भी एक है।
स्थापना
राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार के पुनीत कार्य को संपन्न करने के महान् उद्देश्य को लेकर 1943 में मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद् की स्थापना हुई।
उद्देश्य
अहिन्दी भाषियों में हिन्दी का प्रचार करना, हिन्दी साहित्य के प्रति रुचि जागृत करना और प्रांतीय भाषाओं से हिन्दी का परस्पर आदान-प्रदान एवं स्नेह बढ़ाना – संस्था के उद्देश्य हैं।
विशेषताएँ
- परिषद् द्वारा संचालित हिन्दी प्रवेश, हिन्दी उत्तमा और हिन्दी रत्न उच्च परीक्षाएँ हैं। इन तीन परीक्षाओं को क्रमश: हिन्दी स्तर में मैट्रिक, इंटर और बी.ए. के समकक्ष मान्यता केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त है।
- परिषद् का अपना एक बृहद पुस्तकालय है। इसकी अमूल्य साहित्यिक पुस्तकों का उपयोग स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र कर रहे है।
- ‘मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद् पत्रिका’ के नाम से परिषद् एक मासिक पत्रिका भी प्रकाशित करती है।[1]
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख
हिन्दी प्रचार समिति एवं संस्थाएँ |
---|
|
नागरी प्रचारिणी सभा · हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग · ओडिशा राष्ट्रभाषा परिषद, पुरी · मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर · अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन · अखिल भारतीय साहित्य परिषद · दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा · महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी · राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा · नागरी लिपि परिषद् · महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय · हिन्दी कम्प्यूटिंग फाउंडेशन · हिन्दी विद्यापीठ, देवघर · महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, पुणे · हिन्दी प्रचार सभा, हैदराबाद · बंबई हिन्दी विद्यापीठ · गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद · असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, गुवाहाटी · श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति · हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, बंबई · मैसूर हिन्दी प्रचार परिषद, बेंगलूर · केरल हिन्दी प्रचार सभा, तिरुवनंतपुरम · मणिपुर हिन्दी परिषद, इम्फाल · कर्नाटक महिला हिन्दी सेवा समिति, बेंगलूर · मैसूर रियासत हिन्दी प्रचार समिति, बेंगलूर · सौराष्ट्र हिन्दी प्रचार समिति, राजकोट · राष्ट्रभाषा महासंघ, मुंबई · विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन, नागपुर · हिन्दी अकादमी, दिल्ली · सृजन सम्मान, छत्तीसगढ़ · अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास संगठन, गाजियाबाद · अखिल भारतीय हिन्दी संस्था संघ, दिल्ली · हिन्दी सेवी महासंघ, इंदौर · राष्ट्रभाषा प्रचार नवयुवक समिति, हैदराबाद · उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ · भारतीय भाषा न्यास, मुंबई · हिन्दी साहित्य सरिता मंच, नासिक · राजस्थानी जागृति समिति, हैदराबाद · हिन्दी प्रेमी समिति, हैदराबाद · छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति · भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता· हिन्दी भवन, नई दिल्ली · हिन्दी प्रचार सभा, मथुरा · राष्ट्रभाषा विचार मंच, अम्बाला · अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन · हिन्दी साहित्य समिति, भरतपुर · कर्नाटक हिन्दी प्रचार समिति, बेंगलूर |
|