वाराणसी कटक
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
वाराणसी कटक उड़ीसा के निकट महानदी और काठजूरी नदियों के बीच में केसरी वंशीय नरेश नृपकेसरी के द्वारा बसाया हुआ नगर था। [1]
- इस नगर का अभिज्ञान 'विडनासी' नामक क़स्बे से किया गया है, जहाँ प्राचीन दुर्ग के खंडहर स्थित हैं।
- नृपकेसरी का शासन काल 920-951 ई. है।[2]
- सुल्तान फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने गंग राज्य पर हमला किया था और वाराणसी कटक को अधिकृत कर लिया था।
|
|
|
|
|