शहीद मीनार कोलकाता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शहीद मीनार, कोलकाता

शहीद मीनार पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित पर्यटन स्थलों में से एक है।

  • शहीद मीनार 1828 ई. में डॉ. डेविड ऑक्‍टरलोनी के याद में बनवाया गया था।
  • ऑक्‍टरलोनी ने आंग्‍ल-नेपाली युद्ध में अंग्रेज़ी सेना का नेतृत्‍व किया था।
  • यह कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित है।
  • इस मीनार का आधार मिस्र की शैली में, खम्‍भे सीरियन शैली में तथा गुम्‍बज तुर्क शैली में बना हुआ है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख