शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी
एस. वाई. क़ुरैशी
एस. वाई. क़ुरैशी
पूरा नाम शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी
जन्म 11 जून, 1947
जन्म भूमि दिल्ली, भारत
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि 17वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत
कार्य काल 30 जुलाई, 2010 से 10 जून, 2012 तक
विद्यालय सेंट स्टेफन कॉलेज, दिल्ली; जामिया मिलिया इस्लामिया
पूर्वाधिकारी नवीन चावला
उत्तराधिकारी वी. एस. संपत

शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी (अंग्रेज़ी: Shahabuddin Yaqoob Quraishi, जन्म- 11 जून, 1947) भारत के भूतपूर्व 17वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे हैं। वह 30 जुलाई, 2010 से 10 जून, 2012 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे।


  • वर्ष 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी की देखरेख में ही संपन्न हुए।
  • शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी 1971 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं।
  • केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर उन्होंने 35 वर्ष की सिविल सेवा के बाद जून, 2006 में आयोग में प्रवेश किया था।
  • आयोग से जुड़ने से पहले शाहबुद्दीन याक़ूब क़ुरैशी खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय में सचिव थे।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख