सज्जनगढ़ क़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सज्जनगढ़ क़िला सतारा, महाराष्ट्र से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ छत्रपति शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास स्वामी समाधी में लीन हुए थे।

  • सज्जनगढ़ और वासोटा क़िलों का निर्माण मराठा शैली में किया गया है।
  • इसे पहले अस्वल्यानगढ़ या अस्वल्गढ़ के नाम से भी जाना जाता था।
  • क़िले का निर्माण दसवीं सदी में करवाया गया था।
  • यह क़िला सतारा से नौ कि.मी. की दूरी पर है और 312 मीटर ऊँचा तथा 1525 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • सज्जनगढ़ क़िले के पास ही दो झीलें हैं।
  • 'रामनवमी' के त्यौहार पर इस क़िले के आस-पास कि जगह को बहुत सुन्दर तरीके से सजाया जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख