अमीर महल चेन्नई

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Amir Mahal से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अमीर महल चेन्नई
विवरण अमीर महल ट्रिपलिकेन (चेन्नई) में स्थित है।
राज्य तमिलनाडु
ज़िला चेन्नई ज़िला
कब जाएँ नवम्बर से फ़रवरी
हवाई अड्डा चेन्नई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन
बस अड्डा मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन, चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, मीटर-टैक्सी, सिटी बस और मेट्रो रेल
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
क्या खायें इडली, सांभर और डोसा
एस.टी.डी. कोड 044
ए.टी.एम लगभग सभी

अमीर महल तमिलनाडु के शहर चेन्नई का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

  • यह महल लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है।
  • इस महल पर अरकोट वंश का 1870 ई. में स्वामित्व हो गया।
  • यह महल ट्रिपलिकेन (चेन्नई) में स्थित है।
  • महल में प्रवेश अनुमति मिलने के बाद ही किया जा सकता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख