पद्म भूषण

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Padma Bhushan से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पद्म भूषण पुरस्कार

पद्म भूषण (अंग्रेज़ी: Padma Bhushan) भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान है, जो देश के लिये बहुमूल्य योगदान के लिये दिया जाता है। भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों में 'भारत रत्न', 'पद्म विभूषण' और 'पद्मश्री' का नाम लिया जा सकता है।

प्रकार

पद्म पुरस्कार तीन तरह के होते हैं-

  1. पद्म विभूषण
  2. पद्म भूषण
  3. पद्मश्री

पुरस्‍कार सिफ़ारिश

पद्म पुरस्कार मुख्य तौर पर शासकीय सेवकों द्वारा प्रदत्त सेवा के साथ-साथ किसी भी क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को दिए जाते हैं। पद्म पुरस्‍कारों की सिफारिश राज्‍य सरकार/संघ राज्‍य प्रशासन, केन्‍द्रीय मंत्रालय/विभाग के साथ-साथ उत्‍कृष्‍टता संस्‍थानों आदि से प्राप्‍त की जाती है। इसके बाद एक समिति इन नामों पर विचार करती है। पुरस्कार समिति जब एक बार सिफारिश कर देती है फिर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति इस पर अपना अनुमोदन देते हैं और इसके बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन सम्मानों की घोषणा की जाती है।[1]

कांसे का बिल्ला

इस सम्मान में कांसे का बिल्ला दिया जाता है, जो 1-3/16 इंच का होता है। इसमें भी बीच में कमल का फूल बना होता है, जिसकी तीन पत्तियां इसे घेरे रहती हैं। इस फूल के ऊपर नीचे पद्मभूषण लिखा रहता है।

वर्ष वार सूची

पद्म भूषण पुरस्कार की वर्ष वार सूची निम्न है-

1954 से 1960

पद्म भूषण (1954), पद्म भूषण (1955), पद्म भूषण (1956), पद्म भूषण (1957), पद्म भूषण (1958), पद्म भूषण (1959), पद्म भूषण (1960)

1961 से 1970

पद्म भूषण (1961), पद्म भूषण (1962), पद्म भूषण (1963), पद्म भूषण (1964), पद्म भूषण (1965), पद्म भूषण (1966), पद्म भूषण (1967), पद्म भूषण (1968), पद्म भूषण (1969), पद्म भूषण (1970)

1971 से1980

पद्म भूषण (1971), पद्म भूषण (1972), पद्म भूषण (1973), पद्म भूषण (1974), पद्म भूषण (1975), पद्म भूषण (1976), पद्म भूषण (1977), पद्म भूषण (1978), पद्म भूषण (1979), पद्म भूषण (1980)

1981 से 1990

पद्म भूषण (1981), पद्म भूषण (1982), पद्म भूषण (1983), पद्म भूषण (1984), पद्म भूषण (1985), पद्म भूषण (1986), पद्म भूषण (1987), पद्म भूषण (1988), पद्म भूषण (1989), पद्म भूषण (1990)

1991 से 2000

पद्म भूषण (1991), पद्म भूषण (1992), पद्म भूषण (1993), पद्म भूषण (1994), पद्म भूषण (1995), पद्म भूषण (1996), पद्म भूषण (1997), पद्म भूषण (1998), पद्म भूषण (1999), पद्म भूषण (2000)

2001 से 2010

पद्म भूषण (2001), पद्म भूषण (2002), पद्म भूषण (2003), पद्म भूषण (2004), पद्म भूषण (2005), पद्म भूषण (2006), पद्म भूषण (2007), पद्म भूषण (2008), पद्म भूषण (2009), पद्म भूषण (2010)

2011 से 2020

पद्म भूषण (2011), पद्म भूषण (2012), पद्म भूषण (2013), पद्म भूषण (2014), पद्म भूषण (2015), पद्म भूषण (2016), पद्म भूषण (2017), पद्म भूषण (2018), पद्म भूषण (2019), पद्म भूषण (2020)

2021 से 2030

पद्म भूषण (2021), पद्म भूषण (2022), पद्म भूषण (2023), पद्म भूषण (2024)


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी

  1. जानिए पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण के बारे में ये बातें (हिन्दी) khabarindiatv.com। अभिगमन तिथि: 28 सितम्बर, 2016।

संबंधित लेख