विशेष सेवा पदक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Vishesh Seva Medal से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विशेष सेवा पदक

विशेष सेवा पदक (अंग्रेज़ी: Vishesh Seva Medal) भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक सैन्य पदक है। सक्रिय सेवा की स्थिति या इसके सदृश स्थितियों में सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए इस पदक से सम्मानित किया जाएगा। छोटे, अल्पकालिक संक्रिया के लिए इस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

पात्रता शर्तें

पहली बार पदक के लिए योग्य समझे जाने वाले व्यक्ति को पदक के साथ एक बकसुआ से सम्मानित किया जाएगा, जो उसके द्वारा किए गए विशेष कार्य को दर्शाएगा। इसके बाद उसके द्वारा किए जाने वाले ऐसे प्रत्येक कार्य के लिए एक बकसुआ की स्वीकृति दी जाएगी, जो उसके द्वारा किए गए विशेष कार्य को दर्शाएगा। बकसुआ से जुड़ी पट्टी में संक्रिया का नाम अथवा स्थान का नाम उत्कीर्ण होगा।[1]

शर्तें

किसी संक्रिया अथवा किसी प्रदेश के अधिकृत क्षेत्र या प्रत्येक संक्रिया के लिए पृथक तौर पर निर्दिष्ट समय सीमा में सेवारत कर्मियों की निम्नलिखित श्रेणियों को इस पुरस्कार के योग्य समझा जाएगा-

  1. थल सेना, नौसेना, वायुसेना के साथ-साथ रिज़र्व बल, प्रादेशिक सेना, और रक्षक योद्धा के सभी रैंकों के कर्मी तथा जीवन के सभी क्षेत्रों के पुरुष या महिलाएँ।
  2. विधि दवारा स्थापित कोई भी अन्य सशस्त्र बल और सुरक्षा बल, जो नियमित सशस्त्र बलों के परिचालन नियंत्रण के तहत सेवारत हैं।

पदक और रिबन

ताम्र-निकल से निर्मित यह पदक अष्टकोणीय होता है जिसका व्यास 35 मि.मी. होता है, और इसे नियत साज़-सामान के साथ एक सपाट क्षैतिज पट्टी में फिट किया जाता है। इसके अग्र-भाग पर "बाज पक्षी" का प्रतिरूप उत्कीर्ण होता है, जबकि इसके पृष्ठभाग पर आदर्श वाक्य के साथ राजकीय चिह्न एवं "स्पेशल सेवा मेडल" बना होता है।

इस पदक को सीने पर बाईं ओर रेशमी रिबन की मदद से धारण किया जाता है, जिसकी चौड़ाई 32 मि.मी. होती है। यह रिबन 8 मि.मी., 16 मि.मी. और 8 मि.मी. के तीन हिस्सों में क्रमशः लाल, स्टील ग्रे और लाल रंगों में विभक्त होता है।

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. पदक एवं सम्‍मान (हिंदी) indiannavy.nic.in। अभिगमन तिथि: 27 मई, 2020।

संबंधित लेख