"बेक्कल": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
(''''बेक्कल''' केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
No edit summary
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
इस विकसित स्थल के रखरखाव के लिए प्रत्येक पर्यटक से एक रुपए का मामूली प्रवेश शुल्क लिया जाता है। इसी तरह का एक मामूली शुल्क वाहन पार्किंग के लिए भी लगाया गया है। बीआरडीसी का लक्ष्य भविष्य में बीच पर 11 एकड़ के एक अन्य क्षेत्रफल को विकसित करने का है, जिसमें वाटर पार्क, थीम पार्क आदि का निर्माण किया जायेगा।  
इस विकसित स्थल के रखरखाव के लिए प्रत्येक पर्यटक से एक रुपए का मामूली प्रवेश शुल्क लिया जाता है। इसी तरह का एक मामूली शुल्क वाहन पार्किंग के लिए भी लगाया गया है। बीआरडीसी का लक्ष्य भविष्य में बीच पर 11 एकड़ के एक अन्य क्षेत्रफल को विकसित करने का है, जिसमें वाटर पार्क, थीम पार्क आदि का निर्माण किया जायेगा।  
====कैसे पहुँचें====
====कैसे पहुँचें====
बेक्कल निकटतम रेलवे स्टेशन कासरगोड, कोझिकोड-मैंगलोर-मुम्बई रोड पर है। यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा मैंगलोर, कासरगोड शहर से 50 कि.मी.; कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोझिकोड, कासरगोड शहर से 200 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
बेक्कल निकटतम रेलवे स्टेशन कासरगोड, कोझिकोड-[[मैंगलोर]]-[[मुम्बई]] रोड पर है। यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा मैंगलोर, कासरगोड शहर से 50 कि.मी.; कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोझिकोड, कासरगोड शहर से 200 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।


{{लेख प्रगति|आधार=|प्रारम्भिक=प्रारम्भिक1|माध्यमिक= |पूर्णता= |शोध= }}
{{लेख प्रगति|आधार=|प्रारम्भिक=प्रारम्भिक1|माध्यमिक= |पूर्णता= |शोध= }}

08:34, 2 दिसम्बर 2012 का अवतरण

बेक्कल केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह बेक्कल क़िले से लगभग एक कि.मी., राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कासरगोड के दक्षिण से लगभग 16 कि.मी., कासरगोड ज़िला, उत्तरी केरल में स्थित है। यहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

पर्यटन स्थल

केरल का सबसे उत्तरी ज़िला कासरगोड अपने देवस्थानों, क़िलों, नदियों, पहाड़ियों और सुन्दर सागर तटों के लिए प्रसिद्ध है। बेक्कल का शानदार क़िला केरल के सबसे बड़े और सबसे अच्छी तरह संरक्षित क़िलों में से एक है। बेक्कल क़िले के पास बेक्कल फ़ोर्ट बीच कहे जाने वाले छिछले सागर तट का सुन्दर विस्तार बहुत ही आकर्षक है। इसे 'बेक्कल रिज़ॉर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन' (बीआरडीसी) द्वारा विकसित किया गया है।

सौंदर्यीकरण

इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए यहाँ ग्रेनाइट से बीच पर दो थेय्यम की दो मूर्तियाँ और एक शेड, जिसकी सजावट निलम्बुर के कलाकारों के द्वारा की गई, का निर्माण किया गया है। इनके अलावा पार्किंग क्षेत्र में एक रॉक गार्डन का निर्माण विभिन्न आकारों के लैटेराइट चट्टानों से किया गया है। सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के अंतर्गत तट वाले इलाके में पेड़ लगाए गए हैं।

सुविधाएँ

यहाँ पर वाहनों की पार्किंग के लिए बीआरडीसी द्वारा 7000 वर्ग मी. का क्षेत्र विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए विकसित किया है। खूबसूरत सागर तट के नजारे और बेक्कल फ़ोर्ट की शानदार झलकियों का आनंद लेने के लिए एक सुंदर वॉकवे का निर्माण भी किया गया है। शाम ढलने पर बीच के इलाके को रोशनी से जगमगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे पर्यटक यहाँ सूरज ढलने के बाद भी देर तक वक्त गुजार सकें। मल्टी शेड और एरु मडम पर्यटकों के विश्राम करने और समुद्री हवा का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करते हैं। स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों से पर्यटकों के बीच पर बैठने की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के इस्तेमाल के लिए टॉललेट आदि भी बनाए गए हैं और स्थल की साफ-सफाई को ध्यान में रखकर जगह-जगह पर्यावरण हितैषी बांस के कूड़ेदान रखे गए हैं। 14 साल से कम उम्र के बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क का निर्माण किया गया है।

प्रवेश शुल्क

इस विकसित स्थल के रखरखाव के लिए प्रत्येक पर्यटक से एक रुपए का मामूली प्रवेश शुल्क लिया जाता है। इसी तरह का एक मामूली शुल्क वाहन पार्किंग के लिए भी लगाया गया है। बीआरडीसी का लक्ष्य भविष्य में बीच पर 11 एकड़ के एक अन्य क्षेत्रफल को विकसित करने का है, जिसमें वाटर पार्क, थीम पार्क आदि का निर्माण किया जायेगा।

कैसे पहुँचें

बेक्कल निकटतम रेलवे स्टेशन कासरगोड, कोझिकोड-मैंगलोर-मुम्बई रोड पर है। यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा मैंगलोर, कासरगोड शहर से 50 कि.मी.; कारीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोझिकोड, कासरगोड शहर से 200 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख