"प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
==संबंधित लेख==
==संबंधित लेख==
{{भारत सरकार की योजनाएँ}}
{{भारत सरकार की योजनाएँ}}
[[Category:भारत सरकार की योजनाएँ]][[Category:भारत सरकार]]
[[Category:भारत सरकार की जन योजनाएँ]][[Category:भारत सरकार]]
__INDEX__
__INDEX__
__NOTOC__
__NOTOC__

11:01, 21 जनवरी 2021 का अवतरण

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी गैस) का कनेक्शन देती है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है। इसे 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में लॉन्‍च किया गया था।

परिचय

स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई, 2016 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' की शुरूआत की। यह योजना एक धुँआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। यह योजना वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस योजना का कार्यान्वयन कर रहा है।

योजना का लाभ

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल (गरीब) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सकता है। इस उज्ज्वला योजना के तहत कुल 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य है। इस योजना के निम्न लाभ भी हैं-

  1. शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार
  2. अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण
  3. खाने पर धुएं के असर से मृत्‍यु में कमी
  4. छोटे बच्‍चों में स्‍वास्‍थ्‍य समस्या से छुटकारा

कैसे करें आवेदन

उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है। इसके लिए केवाईसी फार्म भरकर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा। योजना में आवेदन के लिए दो पेज का फॉर्म, जरूरी दस्‍तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है। आवेदन करते समय यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का।

उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  1. पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्‍यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल कार्ड राशन कार्ड की फोटो।
  2. आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)।
  3. पासपोर्ट साइज की फोटो।
  4. राशन कार्ड की कॉपी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित।
  5. स्व-घोषणा पत्र।
  6. एलआईसी पालिसी, बैंक स्टेटमेंट बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट।

अन्य जरूरी तथ्य

  1. आवेदक का नाम एसईसीसी-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए।
  2. आवेदक महिला होनी चाहिए, जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो।
  3. महिला बीपीएल परिवार से ही होनी चाहिए।
  4. महिला का एक बचत खाता किसी राष्‍ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है।
  5. आवेदक के घर में किसी के नाम पर पहले से कोई एलपीजी कनेक्‍शन नहीं होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख