फ़र्रुख़सियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • फ़र्रुख़सियर नवाँ मुग़ल बादशाह (1713-1719) और अजीमुश्शान का पुत्र था।
  • यह अपने पिता शाह आलम प्रथम (1707-1712) की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार के युद्ध में मारा गया।
  • फ़र्रुख़सियर वज़ीर जुल्फ़िकार ख़ाँ की सहायता से अपने चाचा बादशाह जहाँदारशाह (1712-1713) को, जिसकी बाद में हत्या करा दी गई, पदच्युत कर ख़ुद दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठ गया।
  • इसके कुछ ही दिन बाद फ़र्रुख़सियर ने जुल्फ़िकार ख़ाँ को सूली पर चढ़वा दिया और हुसेन अलीअब्दुल्ला ख़ाँ नामक दो सैयद बन्दुओं को अपना विश्वासपात्र बनाया।
  • फ़र्रुख़सियर ने हुसेन अली को प्रधान सेनापति और अब्दुल्ला ख़ाँ को अपना वज़ीर बनाया।
  • अपने अल्प शासनकाल में फ़र्रुख़सियर ने सिक्ख नेता बंदा बैरागी को उसके एक हज़ार अनुयायियों के साथ गिरफ़्तार कर 1715 ई. में सबको मरवा डाला।
  • ईस्ट इंडिया कम्पनी ने फ़र्रुख़सियर से बहुत लाभ उठाया। 1715 ई. में एक अंग्रेज़ी दूतमंडल, जिसमें विलियम हैमिल्टन नामक शल्य चिकित्सक भी था, उसके दरबार में आया।
  • अंग्रेज़ शल्य चिकित्सक विलियम हैमिल्टन ने शल्य चिकित्सा से बहादुरशाह की बीमार पुत्री को मामूली इलाज से ठीक कर दिया था।
  • फ़र्रुख़सियर ने खुश होकर शल्य चिकित्सक की स्वामी ईस्ट इंडिया कम्पनी को ईनाम के तौर पर व्यापार में महत्वपूर्ण रियायतें दीं और बंगाल में उसके लिए तटकर माफ़ कर दिया।
  • फ़र्रुख़सियर दिमाग़ का कमज़ोर था, इसीलिए वह सैयद बन्दुओं के नियंत्रण से मुक्त होना चाहता था।
  • दैवयोग से सैयद बन्दुओं को सम्राट के षड़यंत्र का पता चल गया और उन्होंने पहले ही उसको उपदस्थ कर दिया और बाद को आँखें निकलवा कर मरवा डाला।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

(पुस्तक 'भारतीय इतिहास कोश') पृष्ठ संख्या-253

संबंधित लेख