22 फ़रवरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 22 फ़रवरी वर्ष का 53 वाँ दिन है। साल में अभी और 312 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 313 दिन)
22 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
- 1974 - पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की।
- 1995 - उत्तरी आयरलैंड की समस्या की समस्या का अंत करने के लिए ब्रिटेन एवं आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने समझौता किया।
- 2008 - समकालीन भारतीय काला के संपादक एवं युवा आलोचक डॉ. ज्योतिष जोशी को देशीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान दिए जाने की घोषणा।
22 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति
- 1906 - हूमायूं कबीर, भारतीय शिक्षाविद् व राजनीतिज्ञ (मृत्यु- 1969)
22 फ़रवरी को हुए निधन
- 1556 - मुग़ल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायुं
- 1958 - अबुल कलाम आज़ाद - शिक्षा मंत्री।
- 1982 - जोश मलीहाबादी, भारत और पाकिस्तान के उर्दू कवि
22 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख