बैंक नोट मुद्रणालय, देवास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बैंक नोट मुद्रणालय, देवास भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के पूर्ण स्वामित्वाधीन भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की औधोगिक इकार्इ है, जो कि विभिन्न मूल्य वर्ग के उच्च गुणवत्ता युक्त विश्वस्तरीय बैंक नोटाें के मुद्रण के लिए 1974 में स्थापित हुर्इ है। यह इकार्इ जाली नोटों को रोकने वाली इंटेगिलयों ओरलोफ प्रिंटिंग, माइक्रो टिन्टस, इंटरलाक डिजार्इन, पारदर्शन डिजार्इन, प्रच्छन्न छवि, फ्लूओरेसेन्ट एवं विभिन्न आपिटकल स्याही आदि से युक्त बैंक नोट के मुद्रण में आबद्ध है जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक की बढती आवश्यकताओं को पूर्ण करती है।

भौगोलिक स्थिति

देवास एक प्राचीन शहर है, जो मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित देवास ज़िले का मुख्यालय है। यहाँ पर 'टाटा इंटरनेशनल, रेनबेक्सी, एस कुमार्स, जोनसन पाउडर तथा आयशर जैसे कई बड़े निजी क्षेत्र के उद्योग भी स्थित हैं। देवास शहर की प्रसिद्ध चामुण्डेश्वरी पहाडी के निकट आगरा मुंबर्इ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह स्थित है। यह मालवा क्षेत्र के इंदौर और उज्जैन से 35 कि.मी. दूरी पर और देवास रेलवे स्टेशन से 1.5 कि.मी. दूरी पर स्थित है।

इतिहास

भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक व्यय विभाग की औद्योगिक इकार्इ बैंक नोट प्रेस, देवास की संकल्पना 1969 में की गर्इ और 1974 में इसकी स्थापना हुर्इ। उस समय यह एकमात्र ऐसी इकार्इ थी जिसने दक्षिण एशियन क्षेत्र में उत्कीर्ण मुद्रण की नवीन प्रौद्योगिकी को अंगीकार किया था और शीघ्र ही उच्च मूल्य वर्ग की उच्चतर सुरक्षा युक्त मुद्रा को मुद्रित करने वाले प्रभावी संस्थानों में सम्मिलित हो गर्इ। विगत 30 वर्षो से भारतीय रिज़र्व बैंक ने उच्च मूल्य प्रवर्ग के बैंक नोट मुद्रण की सदैव बढ़ती मांग को पूर्ण करने और इसके मुद्रण के अधिसत्तास्मक कार्य में बैंक नोट प्रेस को आबद्ध किया है। गुणवत्तायुक्त नवीन नोटों के उत्पादन के दृष्टिगत तत्कालीन आधुनिक प्रौद्योगिकियों जैसे इंटेगिलयों प्रिंटिंग, ड्राय, आफसेट प्रिटिंग के साथ सुरक्षा लक्षणों जैसे निरंतर नि:स्त्रवण रंजन, अंतगर्थिंत अभिकल्पना पारदर्शन अभिकल्पना, प्रतिदीपित स्याही आदि का समावेश कर जालसाजी को बाधित करने के उद्देश्यों के साथ इसकी स्थापना हुर्इ थी। देवास के आसपास की लगभग 250 लघु एवं मध्यम आकार की औद्योगिक इकार्इयों में से यह एक वृहद, पुरानी और अपने आप में अपूर्व औधोगिक इकार्इ है, जिसका क्षेत्र की जनता की आजीविका और आर्थिक स्थिति में वृहद योगदान है। इकार्इ की स्थापना के लिए प्रौद्योगिकी, मशीनरी और बैंक नोट प्रेस की डिजाइन स्विटजरलैन्ड की अग्रगण्य सुरक्षा मशीन और समवर्गी उपकरण निर्माता कंपनी डेला. रू. गिओरी और कोर्इग एवं बाऊअर जो कि अब के बी.ए. गिओरी एस.ए. स्विटजरलैन्ड के नाम से जानी जाती है, से प्राप्त की गर्इ है। उत्पादन का प्रारंभ वर्ष 1974 में हुआ और मार्च 1975 में रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया को नये नोटों का कन्साइन्मेंट भेजा गया। बैंक नोट प्रेस उच्च गुणवत्ता के नोटों के मुद्रण और प्रसंस्करण के लिए समस्त सुविधाओं से सुसजिजत है और विभिन्न गतिविधियों जैसे मुद्रण, गुणवत्ता नियंत्रण, अभियांत्रिकी, परीक्षण समूह, सहायक और प्रशासनिक समूह के नियंत्रण के लिए इसमे विभिन्न प्रभाग है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को प्रेस, आवासीय परिसर क्षेत्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गर्इ है। बैंक नोट मुद्रण में प्रयुक्त की जाने वाली सुरक्षा स्याही का उत्पादन स्याही कारखाने में किया जाता है, जिसकी स्थापना वर्ष 1973 में मुख्य कारखाना परिसर से जुड़े प्रेस परिसर में की गर्इ है।[1]

बैंक नोटों का मुद्रण

एसपीएमसीआर्इएल के अधिसत्तात्मक कार्यो को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के साथ यह इकार्इ वर्तमान में रु. 20, रु. 50, रु.100 और रु. 500 मूल्य के बैंक नोटों का मुद्रण कर रही है और किसी भी मूल्य वर्ग के बैंक नोटों के मुद्रण में सक्षम है। इस प्रकार की सुरक्षात्मक मुद्रण और प्रसंस्करण के लिए अत्याधुनिक प्लांट और मशीनरी की आपूर्ति विश्व की अग्रणी मेसर्स डे ला रूर्इ गिऔरी द्वारा की गर्इ है और साथ में सहायक सुविधाएं जैसे डिजार्इन, स्टूडियों, प्लेट मेकिंग, एफ्लूऐन्ट टि्रटमेंट प्लांट आदि भी सम्मिलित है। बैंक नोट प्रेस, देवास की अपनी स्वयं की सुरक्षा मुद्रण स्याही निर्माता मेसर्स एस.आई.सी.पी.ए. लांसेन, स्विटजरलैंड है। यह स्याही निर्माता इकार्इ बैंक नोट प्रेस, देवास की विविध प्रकार की मुद्रण इकार्इ की पूर्ति करने के साथ इसके सहयोगी संस्थानों जैसे चलार्थ पत्र मुद्रणालय, इंडिया सिक्युरिटी प्रेस, नाशिक रोड, सिक्यूरिटी प्रिंटिंग प्रेस, हैदराबाद और अन्य संस्थानों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी करती है।[1]

परिसर क्षेत्रफल

इसका परिसर उच्च सुरक्षा प्रिंटिंग काम्पलेक्स के अतिरिक्त 185 हैक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है। इसका अपना आवासीय काम्पलेक्स (लगभग 1400 आवासों) सुदृढ़ अधोसंरचना युक्त है। फैक्ट्री और कालोनी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए स्व-निर्भर है। विशाल भवन संरचना और मुख्य मुद्रण काम्पलेक्स बेहतर संरचना युक्त डिजार्इन का नमूना है जिसका निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के संवीक्षण में हुआ है। केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल द्वारा उपभोक्ता गंतव्य- तक बैंक नोट कन्साइन्मेंट के परिवहन के साथ -साथ सुरक्षा और अगिन दुर्घटनाओं के बचाव का कार्य भी किया जा रहा है।

कार्यक्षमता

एस.पी.एम.सी.आर्इ.एल. द्वारा प्रदत्त उत्तरदायित्वों को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूर्ण करने हेतु इकार्इ के पास उत्पादन, नियंत्रण और रख-रखाव क्षेत्रों में लगभग 2000 कुशल और प्रशिक्षित मेन पावर हैं। मुद्रणालय के प्रारंभ करने के समय और बाद में आवश्यक प्रशिक्षण भी कार्मिकों को दिया गया है। प्रौधोगिकी उन्नयन के साथ साथ प्रशिक्षण का कार्य भी चलता रहता है। इकार्इ के पास गर्व करने योग्य समर्पित अधिकारियों, स्टाफ और श्रमिकों की टीम है जिन्होंने संगठन के लिए कर्इ उपलबिधयां अर्जित की है। अपनी स्थापना के घटनापूर्ण रहे विगत 35 वर्षो में इस इकार्इ ने कर्इ उपलब्धियों को प्राप्त कर भारतीय रिज़र्व बैंक को उच्च गुणवत्तापूर्ण बैंक नोटो की आपूर्ति करने वाली विश्वसनीय और संभावनापूर्ण मुद्रक की प्रतिष्ठा अर्जित की है। बैंक नोट प्रेस, देवास महाप्रबंधक के नेतृत्व में कार्य करती है जो कि भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लि. के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक को सीधे रिपोर्ट करते हैं। देवास की निकटवर्ती लगभग 250 लघु एवं मध्यम आकार की औद्योगिक इकार्इयों में से यह सबसे वृहद, आधुनिक और अपने आप में अपूर्व औद्योगिक इकार्इ है जिसका क्षेत्र की जनता की आजीविका और आर्थिक स्थिति में वृहद योगदान है। यह सही अर्थो में रत्नजड़ित ताज की भांति है।[1]



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 मुखपृष्ठ (हिंदी) आधिकारिक वेबसाइट। अभिगमन तिथि: 8 सितम्बर, 2014।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख