आपके पिताजी कहां हैं -अटल बिहारी वाजपेयी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:53, 13 जनवरी 2015 का अवतरण (Text replace - "==संबंधित लेख==" to "==संबंधित लेख== {{प्रेरक प्रसंग}}")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
आपके पिताजी कहां हैं -अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
विवरण अटल बिहारी वाजपेयी
भाषा हिंदी
देश भारत
मूल शीर्षक प्रेरक प्रसंग
उप शीर्षक अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक प्रसंग
संकलनकर्ता अशोक कुमार शुक्ला

जब अटलजी कानून पढ़ने डीएवी कॉलेज, कानपुर आना चाहते थे तो उनके पिताजी ने कहा-
'मैं भी तुम्हारे साथ कानून की पढ़ाई शुरू करूंगा। वे तब राजकीय सेवा से निवृत्त हो चुके थे अत: पिता-पुत्र दोनों साथ-साथ कानपुर आए।'
उन दिनों कॉलेज के प्राचार्य श्रीयुत कालकाप्रसाद भटनागर थे। जब ये दोनों उनके पास प्रवेश हेतु पहुंचे तो उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा। दोनों का प्रवेश एक ही सेक्शन में हो गया।
जिस दिन अटलजी कक्षा में न आएं, प्राध्यापक महोदय उनके पिताजी से पूछें- 'आपके पुत्र कहां हैं?' और जिस दिन पिताजी कक्षा में न जाएं, उस दिन अटलजी से वही प्रश्न 'आपके पिताजी कहां हैं?'
फिर वही ठहाके। छात्रावास में ये पिता-पुत्र दोनों साथ ही एक ही कमरे में छात्र-रूप में रहते थे। झुंड के झुंड लड़के उन्हें देखने आया करते थे।

अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े अन्य प्रसंग पढ़ने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरक प्रसंग पर जाएँ
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख