अशोक कुमार शुक्ला
यह लेख प्रयोक्ता द्वारा स्वयं निर्मित है। अत: यह लेख भारतकोश में शामिल होने के लिए अभी विचाराधीन है। यदि भारतकोश के लिए यह पन्ना उपयोगी है तो इसे मिटाया नहीं जायेगा। |
| ||||||||||||||||||||||||||||
|
अशोक कुमार शुक्ला (अंग्रेज़ी: Ashok kumar shukla, जन्म: 5 जनवरी 1967) आप भारतकोश परिवार में स्वैच्छिक सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल है। भारत कोश, कविताकोश, गद्यकोश, हिन्दी विकीपीडिया सहित अनेक अंतरजाल प्रोजेक्ट में शामिल योगदानकर्ता हैं।
संक्षिप्त परिचय
- इन्होंने अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना की है। वर्तमान में महात्मा गांधी जनकल्याण समिति[1] हरदोई के सचिव हैं।
- पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव।
- पूर्व प्रवक्ता कॉल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज लखनऊ, भारत ।
- पूर्व विभागाध्यक्ष (भौतिकी विभाग) हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड विद्यालय, अमेठी, भारत ।
शिक्षा
अशोक कुमार शुक्ला की प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड के पौडी, पिथौरागढ़, नरेन्द्रनगर, और उत्तरकाशी जनपदों के विभिन्न भागों में हुई क्योंकि उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में राजकीय सेवा में थे और उनका अधिकतर कार्यकाल इन्हीं जगहों पर रहा। । उन्होंने एम.एससी (भौतिक शास्त्र) एम.एड., पीएच.डी. (शिक्षा-शास्त्र) की पढ़ाई भी की।
पहली रचना
साहित्यिक गतिविधियाँ
- उसके बाद अनेक रचनाएँ (कविताएँ, संस्मरण, कहानियाँ तथा विज्ञान-विषयक लेख)
- नवभारत टाइम्स, साप्ताहिक हिन्दुस्तान,’ धर्मयुग’, ‘दैनिक अमर उजाला’, ‘साप्ताहिक पर्वतीय टाइम्स’, ‘साप्ताहिक जन लहर’, ‘मधु-मुस्कान’, ‘दैनिक स्वतंत्र भारत’, ‘विज्ञान प्रगति’, ‘हिन्दुस्तान फीचर समाचार सेवा’, पौडी टाइम्स’, ‘संवाद-भारती फीचर सेवा’, ‘अहा ज़िन्दगी’, ‘युगवाणी’, ‘उत्तरांचल पत्रिका’, ‘तहलका’, ‘दिगन्त’, ‘गृहनंदिनी’, ‘बालवाणी’ सहित विभिन्न समाचार पत्र- पत्रिकाओं में समय समय पर प्रकाशित ।
- आकाशवाणी लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं का प्रसारण ।
- विभिन्न समाचार-पत्रों में स्फुट प्रकाशित कविताओं का एक संग्रह ’प्रतिनिधि कविताएं’ 1993 में संग्रहीत ।
- एक कविता संग्रह ’कविता का अनकहा अंश’ 2009 में अभिव्यक्ति प्रकाशन हरदोई से प्रकाशित ।
- दो कहानी संग्रह ‘पुनरावतरण’ तथा ‘एक संस्कार ऋण’ क्रमशः 2008 तथा 2010 में साकार प्रकाशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित ।
- दैनिक स्वतंत्र भारत में ‘विज्ञान के खेल’ शीर्षक से लिखे स्तंम्भ में सम्मिलित विज्ञान विषयक प्रयोगों का संकलन ‘विज्ञान के खेल’ शीर्षक से उत्तरायण प्रकाशन के अधीन प्रकाशकाधीन ।
- संस्मरणों का संग्रह ‘फिर जी उठा वह’ युगवाणी प्रकाशन, देहरादून से प्रकाशनाधीन ।
कार्यक्षेत्र/सम्मान
- 2013 मे अखिल भारतीय साहित्य परिषद का हिन्दी काव्य गौरव सम्मान
- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई का साहित्यकार सम्मान
- विभिन्न संस्थाओं लखनऊ विकास प्राधिकरण, कानपुर विकास प्राधिकरण तथा ऋषिकेश, रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, महाराजगंज, टिहरी (गढ़वाल), अल्मोडा, उत्तराखंड आदि जनपदों में उत्तर प्रदेश राज्य सिविल सेवा (पी०सी०एस०) अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।
- लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान नीलामी के माध्यम से आवंटित होने वाली व्यवसायिक संपत्तियों के आवंटन में भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के लिये आरक्षण का लाभ सुनिश्चित कराया जिसे उत्तर प्रदेश के सभी प्राधिकरणों द्वारा अपनाया गया है।
कुछ साँचे |
कुछ जीवन चरित |
...और कुछ पन्ने |
|
|
|
|
|
चित्र वीथिका
-
आदरणीय संदीप पाण्डेय जी के सान्निध्य में
-
विनोवा सेवा आश्रम, शाहजहांपुर विमला बहन और रमेश भैया के सान्निध्य में
-
2012 लखनऊ के ब्लागर सम्मेलन में पूर्णिमा वर्मन जी के सान्निध्य में
-
पं0 मथुरा प्रसाद मिश्र वैद्य स्मृति सम्मान संचालिका मां, और उर्मिला बहन के सान्निध्य में
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ महात्मा गांधी जनकल्याण समिति (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 30 जनवरी, 2013।
- ↑ 'साप्ताहिक गढ़वाल-मंडल' में प्रकाशित प्रथम रचना (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 23 मार्च, 1978।
बाहरी कड़ियाँ
- आधिकारिक वेबसाइट
- हिन्दी विकीपीडिया में योगदान
- कविताकोश में अशोक कुमार शुक्ला
- गद्यकोश में अशोक कुमार शुक्ला
संबंधित लेख