एस एम एस

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

यह पन्ना भारतकोश की विचाराधीन सूची में है। यदि भारतकोश के लिए यह पन्ना उपयोगी है तो इसे मिटाया नहीं जायेगा। देखें:-अस्वीकरण

  • एस एम एस ( SMS ) शॉर्ट मैसेज सर्विस अथवा लघु संदेश सेवा के लिये प्रयोग किया जाता है। अपने मोबाइल से छोटे छोटे संदेश दूसरों के मोबाइल पर भेजने के लिये इस सेवा का प्रयोग किया जाता है। सभी मोबाइल कंपनियां यह सेवा सपने ग्राहकों को प्रदान करतीं हैं। युवाओं में अधिक प्रचलित यह सेवा बधाई संदेशों और चुटकलों को संप्रेषित करने में भी प्रयोग की जाती है। देवनागरी में भी कई मोबाइल फोनों पर हिंदी एस एम एस भेजे जा सकते हैं।
  • मोबाइल के चलन के साथ हिंदी एस एम एस का चलन भी बहुत बढ़ा है। हिंदी में मजेदार एस एम एस और एस एम एस में कई तरह के चुटकुले बहुत प्रचलन में हैं। युवाओं में यह बहुत पसंद किया जाता है। युवा अपने मोबाइल पर अधिकतर इस प्रकार के एस एम एस का संकलन रखते हैं। फट से कोई मजेदार एस एम एस प्राप्त हुआ और झट से उसे अपने मित्रों को प्रेषित कर दिया जाता है। अब कई मोबाइलों पर देवनागरी में भी एस एम एस भेजा जा सकता है तो देवनागरी में भी इस तरह के एस एम एस देखे जा सकते हैं।

हिन्दी एस एम एस ( Hindi SMS )

दिवाली के एस एम एस
आई आई दिवाली आई साथ में कितनी खुशियां लायी,

धूम मचाओ, मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई,
शुभ दिवाली

अमिताभ :- मेरे पास राकेट है, शुरली है, चकरी है, मुर्गा बम्ब है, अनार है,

तुहारे पास क्या है?
शशि कपूर :- मेरे पास, मा……........चिस है.

होली के एस एम एस
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी,

आप की जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी, जिसमें समाये सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार,

यही है यारों होली का त्यौहार. हैप्पी होली!!!!

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी,

कभी न बिगडे ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से यह पैगाम भेजा है.

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,

यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो मेरे यार!

खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोडा थोडा सा रंग,

बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग. होली मुबारक!

नये साल के एस एम एस
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम, न्यू इयर को हम सब करें वेलकम !

बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये,

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके, इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके,
“नया साल मुबारक”

इस नए साल में..

जो तू चाहे वो तेरा हो, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबरोक हो तुझे मेरे यार.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल, हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है,
हैप्पी न्यू इयर

अंग्रेजी एस एम एस ( English SMS )

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ