सदस्य:लक्ष्मी गोस्वामी/अभ्यास3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

विज्ञान

1 'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?

आसवन द्वारा
संघनन द्वारा
वाष्पन द्वारा
प्रभाजी आसवन द्वारा

2 दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है?

मिथेन
इथेन
प्रोपेन
ब्यूटेन

3 मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?

लैक्टिक अम्ल
यूरिक अम्ल
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
पायरूविक अम्ल

4 अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

साइट्रिक अम्ल
लैक्टिक अम्ल
सैलिसिलिक अम्ल
टार्टरिक अम्ल

5 कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है-

न्यूरोलॉजी
ओंकोलॉजी
सीरोलॉजी
ऑरगेनोलॉजी

6 मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?

हाथ की कोशिका
तंत्रिका कोशिका
पैर की कोशिका
इनमें से कोई नहीं

7 दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?

एनामिल के
मज्जा के
डेंटाइन के
ऑडोंटोब्लास्ट्स

8 किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

अमीबा
पैरामीशियम
ट्रिपैनोसोमा
जॉर्डिया

9 केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?

एक
दो
बहुत
एक भी नहीं

10 गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?

विटामिन C
विटामिन D
विटामिन E
विटामिन A

11 निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

मांस
दूध
चावल
दाल

12 मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?

1230
1350
1100
1500

13 रक्त में पायी जाने वाली धातु है-

कैल्सियम
जिंक
सोडियम
लोहा

14 किण्वन का उदाहरण है-

दूध का खट्टा होना
खाने की ब्रेड का बनना
गीले आटे का खट्टा होना
उपर्युक्त सभी

15 फ़ोटोग्राफ़िक कैमरे का कौन-सा भाग आँख की रेटिना की तरह कार्य करता है?

प्रकाश छिद्र
शटर
लेंस
फ़िल्म