ललिता देवी मंदिर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- ललिता देवी मंदिर सीतापुर प्राचीन हिन्दू तीर्थ है.यह स्थान हरदोई और सीतापुर के मध्य स्थित है.दोनों ही स्थानों से इसकी दूरी ३५-४० किलोमीटर है.ललिता देवी मंदिर पुरातात्विक महत्व स्थान हैं पवित्र तीर्थ स्थल हैं।
- दुर्गा शप्तशती में देवी के कवच में श्लोक २९ में नीमसार की माता ललिता देवी का जिक्र है.
" हृदये ललिता देवी उदरे शूलधारिणी."
जिनके स्मरण से हृदय के रोग अदि मुक्त हो जाते हैं.
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख