सदस्य:Dr, ashok shukla
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
| ||||||||||||||||
- मै अशोक कुमार शुक्ला 10 मई 2012 से भारतकोश प्रोजेक्ट में तथा 31 जनवरी 2013 से भारतकोश परिवार में शामिल हूँ।
- पिता के राजकीय सेवा में होने के कारण शिक्षा-दीक्षा उत्तराखंड के पौड़ी (गढ़वाल), पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी जनपदों में पूरी हुई। उत्तराखंड में जन्म लेने के कारण स्वाभाविक तौर पर पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव । शैक्षिक रूप से भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा-विज्ञान में पी-एच०डी० हूँ ।1978 में साप्ताहिक ‘गढवाल मंडल’ में पहली बार प्रकाशित होने के उपरांत विभिन्न समाचापत्रों/पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होता रहा हूँ तथा आकाशवाणी लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं में प्रसारित होता रहा हूँ।
- सन् 2000 में पृथक उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद राजकीय सेवा के बँटवारे में उत्तर प्रदेश राज्य के हिस्से में आने के बाद जीवन-यापन के लिये संप्रति उत्तर प्रदेश राज्य की उत्तर प्रदेश राज्य सिविल सेवा, (पी०सी०एस०) अधिकारी हूँ ।
कुछ साँचे |
कुछ जीवन चरित |
...और कुछ पन्ने |