तृतीय पंचवर्षीय योजना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) तक लागू की गयी।
- प्रथम पंचवर्षीय योजना में कृषि को प्राथमिकता दी गयी।
- द्वितीय पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य 'तीव्र औद्योगिकीकरण' था।
- तृतीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1961 से 1966 तक रहा।
- तृतीय योजना ने अपना लक्ष्य आत्मनिर्भर एवं स्वयं - स्फूर्ति अर्थव्यवस्था की स्थापना करना रखा।
- इस योजना ने कृषि को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की, परंतु इसके साथ-साथ इसने बुनियादी उद्योगों के विकास पर भी पर्याप्त बल दिया जो कि तीव्र आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक था।
|
|
|
|
|