मैग्नेसाइट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:02, 1 अगस्त 2013 का अवतरण (Text replace - "महत्वपूर्ण" to "महत्त्वपूर्ण")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

मैग्नेसाइट मैग्नीशियम कार्बोनेट का खनिज है। यह क्षारीय तापरोधक खनिजों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।

  • मैग्नेसाइट सफ़ेद रंग का खनिज होता है जिसका आपेक्षिक घनत्व 2.9-3.1 है।
  • सन 1957 में मैग्नेसाइट का उत्पादन88,885 टन था जिसका मूल्य 17,95000 रुपया हुआ।
  • इनमें से लगभग विदेश को निर्यात किया गया तथा शेष भाग भारत में ही ऊष्मा प्रतिरोधक ईटों के निर्माण, इस्पात और विद्युत्‌ भटिठयों में आस्तर देने में और सीमेंट बनाने में प्रयुक्त हुआ।
  • मैग्नेसाइट के लवणों का व्यवहार औषधियों, कागज और लुगदी के निर्माण, उनके धोने और पेंट बनाने में होता है ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख