कनिष्कपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- कनिष्क द्वारा बसाये गये कनिष्कपुर (आधुनिक कनिखपुर) का समीकरण स्टाइन और स्मिथ कानिसपुर से कहते हैं, जो झेलम और बारामूला से श्रीनगर जाने वाली सड़क पर बारामूल से दस मील दक्षिण की ओर स्थित है।
- कनिंघम ने उसकी स्थिति श्रीनगर के समीप बतायी है।
- बौद्ध अनुश्रुति के अनुसार पाटलिपुत्र से आये बौद्ध आचार्य अश्वघोष को इसी नगर में ठहराया गया था।
- कल्हण ने भी इस नगर का उल्लेख कनिष्क के संदर्भ में किया है।