ताड़ोबा राष्ट्रीय पार्क चन्द्रपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यह राष्ट्रीय पार्क चन्द्रपुर से 45 कि. मी. की दूरी पर है। कान्हा राष्ट्रीय पार्क से दक्षिण पश्चिम में स्थित इस राष्ट्रीय पार्क को टाईगर, तेंदुए, सांभर हिरन, वाइल्ड बोर, भेड़िए, गोर, चीतल, नीलगाय, दलदली मगरमच्छ और अनेक जलपक्षियों का घर माना जाता है। टीस और बांस के पेड़ इस पार्क की सुंदरता में वृद्धि करते हैं। नवंबर से जून का महीना यहां आने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। पार्क में ठहरने के लिए रेस्ट हाउस की उचित व्यवस्था है।