फ़्रांसिस डे

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:04, 21 मार्च 2011 का अवतरण (Text replace - "==टीका टिप्पणी और संदर्भ==" to "{{संदर्भ ग्रंथ}} ==टीका टिप्पणी और संदर्भ==")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • फ़्राँसिस डे अरमा गाँव स्थित ईस्ट इंडिया कम्पनी की फ़ैक्ट्री का मुखिया था।
  • फ़्राँसिस डे ने 1640 ई. में स्थानीय राजा से मसुलीपट्टम से 230 मील दक्षिण की ओर ज़मीन की एक पतली पट्टी प्राप्त की, साथ ही वहाँ पर एक क़िला बनाने की अनुमति भी ली। उसका नाम फ़ोर्ट सेण्ट जार्ज पड़ा। बाद में चन्द्रगिरि के राजा ने भी इस अनुदान पर अपनी स्वीकृति दे दी। यह राजा उपर्युक्त स्थानीय राजा का अधीश्वर था।
  • कुछ ही वर्षों में फ़ोर्ट सेंट जार्ज के चारों ओर एक शहर बस गया, जिसका नाम 'मद्रास' पड़ा, जो कि बाद में चोलमंडल तट पर ईस्ट इंडिया कम्पनी का मुख्यालय बन गया।
  • फ़्राँसिस डे साहसिक और दूरदर्शी व्यक्ति था।
  • फ़्राँसिस डे ने ज़ोर देकर बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित कम्पनी की बस्तियों को न छोड़ने का आग्रह किया था। बाद की घटनाओं ने सिद्ध कर दिया कि फ़्राँसिस डे सही ढंग से सोच रहा था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

(पुस्तक 'भारतीय इतिहास कोश') पृष्ठ संख्या-184