निज़ामुद्दीन दरगाह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 25 अप्रैल 2011 का अवतरण (Text replace - "निजामुद्दीन" to "निज़ामुद्दीन")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
निज़ामुद्दीन अपोलिया की दरगाह
  • मुसलमान संत निज़ामुद्दीन अपोलिया की दरगाह दिल्ली-मथुरा मार्ग पर हुमायूँ के मक़बरे के पास स्थित है।
  • इस तीर्थ स्थान के केन्द्रीय कक्ष में पीर निज़ामुद्दीन को दफ़नाया हुआ है, इसे मुहम्मद तुग़लक़ ने (सन 1324-1351 ई0) में बनवाया था।
  • यह सुन्दर मक़बरा संगमरमर का बना हुआ है जिसके ऊपर सफ़ेद संगमरमर के पत्थरों का जालीदार आवरण है जिसके बाहर चारों ओर सफ़ेद संगमरमर का महराबों वाला एक बरामदा बना हुआ है।
  • दरगाह में घुसते ही तालाब है। इसे पीर निज़ामुद्दीन ने स्वयं बनवाया था। शाहजहाँ की पुत्री और औरंगजेब की बहन जहाँआरा बेगम की क़ब्र भी मक़बरे के पास है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख