खंभात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:04, 6 मार्च 2012 का अवतरण (Text replace - " सन " to " सन् ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • पश्चिम- मध्य भारत के गुजरात राज्य के पूर्व-मध्य में स्थित खेड़ा ज़िले में खंभात नगर स्थित है।
  • यह नगर खंभात की खाड़ी के सिरे पर माही नदी के मुहाने पर स्थित है।
  • खंभात 15वीं सदी के उत्तरार्द्ध तक मुस्लिम शासन के अंतर्गत एक समृद्ध बंदरगाह था, किन्तु खाड़ी में गाद जमा हो जाने की वज़ह से इस बंदरगाह का महत्त्व समाप्त हो गया।
  • यह नगर खंभात रियासत की राजधानी था, जिसे 1949 में खैरा, कालान्तर में खेड़ा ज़िले में मिला दिया गया।
  • खंभात कपास, अनाज, तंबाकू, वस्त्र, क़ालीन, नमक और पत्थर के अलंकरणों का वाणिज्यिक और औद्योगिक केन्द्र है ।
  • इस क्षेत्र में पेट्रोल की खोज हो चुकी है और सन् 1970 से यहाँ पेट्रो-रसायन उद्योग का विकास हो रहा है।
  • खंभात सड़क और रेलमार्ग द्वारा अन्य स्थानों से जुड़ा हुआ है।
  • सन 2001 की जनगणना के अनुसार नगर की जनसंख्या 80,439 है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख