रानी चेनम्मा कित्तूर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:05, 6 मार्च 2012 का अवतरण (Text replace - " सन " to " सन् ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रानी चेनम्मा कित्तूर का जन्म सन् 1800 में हुआ था।

  • 1823 ई. में जब अंग्रेज़ों ने कर्नाटक में स्थित एक छोटी सी रियासत कित्तूर को हड़पने के उद्देश्य से यहाँ की लोकप्रिय युवा रानी चेनम्मा के दत्तक पुत्र को मान्यता देने से इंकार कर दिया तो रानी ने अंग्रेज़ों के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया और विद्रोह कर दिया। चेनम्मा के नेतृत्व में कित्तूर की जनता ने अंग्रेज़ों को मार भगाया। बाद में एक विशाल सेना के साथ अंग्रेज़ों ने पुन: आक्रमण किया।
  • दिसम्बर 1824 ई. में रानी चेनम्मा को बंदी बना लिया गया और 21 फ़रवरी, 1829 ई. को जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


संबंधित लेख