पन्ने पर जाएँ
1 छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
2 एशिया का प्रथम 'जीवमण्डल' राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
3 सन 1962 ई. से छत्तीसगढ़ में तिब्बती शरणार्थियों का एक समुदाय कहाँ स्थापित किया गया है?
4 निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने धान प्रजातियों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया?
5 छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में बेहतर हृदय रोग चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए किस प्राइवेट ग्रुप से समझौता किया है?
6 छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान 'राजकुमार कॉलेज' की स्थापना कब हुई थी?
7 'गुरु घासीदास विश्वविद्यालय' को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब प्रदान किया गया?
8 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक घनी आबादी वाला ज़िला कौन-सा है?
9 छत्तीसगढ़ में 'रजिम' किस नदी के तट पर स्थित है?
10 राजनांदगाँव की ऐतिहासिक बंगाल-नागपुर कॉटन मिल्स की स्थापना कब और किसने की थी?
11 'अमरदीप टॉकीज' को किस महाविद्यालय को दान कर दिया गया था?
12 छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम औद्योगिक क्षेत्र 'रानी दुर्गावती औद्योगिक क्षेत्र' की स्थापना किस ज़िले में की गई है?
13 'सेन्चुरी मिल्स ऑफ़ बिड़ला' किस ज़िले में है?
14 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2002 में 'वाल्मीकि अम्बेडकर योजना' के तहत कितने हज़ार आवास बनाने का निर्णय लिया गया?
15 निम्न में से कौन चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ते हुए विधायक बने? इन्होंने मंत्री रहते हुए 'एम.बी.बी.एस.' की परीक्षा भी दी थी?