कमल हासन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कमल हासन (जन्म 7 नवंबर 1954) फिल्म दुनिया में अपनी अलग ही अदाकारी के लिए मशहूर, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे ज्यादा अनुभवी अभिनेता की उपाधि से सम्मानित हैं। कमल हासन को दिए गए सम्मानों की सूची बहुत लंबी है। इन्हें चार राष्ट्रीय पुरस्कार, 10 दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड, 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड, तीन नंदी अवॉर्ड, नौ तमिलनाडु स्टेट नेशनल अवॉर्ड आदि प्रदान किए गए हैं। इन सब के अलावा कमल हसन को भारतीय सरकार द्वारा पद्मश्री भी दिया गया है। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अभिनेता कमल हसन हॉलीवुड में काम करने की तैयारी में हैं। कमल द्वारा निर्मित व निर्देशित फिल्म विश्वरूप के साउंड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो विश्व में पहली बार इस्तेमाल किये गए हैं।[1]


पिछले चार चार दशक के लंबे सिने कैरियर में कमल हसन ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन ने न केवल अभिनय की प्रतिभा से बल्कि गायकी निर्माण, निर्देशक, पटकथा, लेखक, गीतकार, नृत्य, निर्देशन, पटकथा और गीत लेखन तथा नृत्य निर्देशक से भी सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया है। सुपर स्टार बनने तक के उनका सफ़र कभी आसन नहीं रहा। क्षेत्रीय फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी अपने अनोखे विषय और प्रस्तुति ने उन्हें 'महानायक' बना दिया।

परिचय

कमल हसन का जन्म 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के 'परमकुडी' में हुआ था। उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी और जाने माने वकील थे। उनके पिता चाहते थे कि उनके तीन बच्चों में कम से कम एक बच्चा अभिनेता बने। अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने कमल हसन को अभिनेता बनाने का निश्चय किया।

बाल कलाकार

कमल हासन ने अपने सिने कॅरियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1960 में प्रदर्शित फिल्म 'कलाधुर कमन्ना' से की। जाने माने निर्देशक ए.भीम सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए। फिल्म कलाधुर कमन्ना की सफलता के बाद कमल हसन को 'थयइल्ला पिल्लई' (1961), 'पारथल पसी थीरूम' (1962), 'पथा कन्नीकई' और 'वनामबडी' (1963), जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार अभिनय करने का मौका मिला।

शिक्षा

इसके बाद उन्होंने लगभग नौ वर्षों  तक फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और अपना ध्यान पढाई की और लगाना शुरू कर दिया। सत्तर के दशक में अपने पिता के जोर देने पर उन्होंने अपनी पढाई छोड़ दी और अपना ध्यान फिल्म इंडस्ट्री की और लगा दिया। इस बीच, अपने पिता के कहने पर उन्होंने नृत्य की भी शिक्षा हासिल की और कुछ फिल्मों में सहायक नृत्य निर्देशक के रूप में भी काम किया।

विवाह

1978 में कमल हासन ने 'वाणी गणपति' से शादी कर ली। लेकिन दस साल बाद ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते के टूटने की वजह थी कमल हासन का अभिनेत्री सारिका के साथ डेटिंग करना। इसके बाद से ही कमल हासन और सारिका एक साथ रहने लगे और पहला बच्चा होने के बाद शादी कर ली। सारिका से कमल हासन की दो बेटियां है श्रुति हासन और अक्षरा हासन। श्रुति हासन भी अभिनेत्री हैं साथ ही उन्हें गाने का भी शौक है। साल 2004 में कमल हासन और सारिका ने तलाक ले लिया। अब कमल हासन गौतमी तडीमल्ला के साथ रह रहे हैं। 80 और 90 के दशक में गौतमी भी एक अभिनेत्री थीं। कमल हासन जाति-पात में विश्वास नहीं रखते।[2] Pasted from <>

फ़िल्मी सफ़र

  • वर्ष 1972 में कमल हासन की मुलाकात दक्षिण भारत के जाने माने निर्माता-निर्देशक के. बालचंद्रन से हुई, जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचान कर अपनी फिल्म 'अरंगेतरम' में काम करने का अवसर दिया।
  • वर्ष 1973 में प्रदर्शित इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री के भाई की भूमिका निभाई। अपनी छोटी सी भूमिका में भी उन्होंने अपने किरदार के साथ भरपूर न्याय किया और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। वर्ष 1973 में एक बार फिर कमल हासन को के.बालचंद्रन की फिल्म 'सोलाथान निनाईकरण' में काम करने का अवसर मिला।
  • लेकिन वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'अपूर्वा रंगनागल' में मुख्य अभिनेता के रूप में निभाए गए किरदार से उन्हें पहचान मिली। फिल्म में उन्होंने एक ऐसी बागी युवक की भूमिका निभाई जो अपने से एक अधिक उम्र की महिला से प्यार करने लगता है।
  • वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म '16 भयानिथानिले' की व्यावसायिक सफलता के बाद कमल हासन स्टार कलाकार बन गए। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे ग्रामीण युवक की भूमिका निभाई जो गांव के एक दबंग आदमी के चुंगल से एक युवती को आजाद कराता है और उसे मारकर जेल चला जाता है। फिल्म में दबंग युवक की भूमिका अभिनेता रजनीकांत ने निभाई जबकि युवती की भूमिका अभिनेत्री श्रीदेवी ने निभाई थी।
  • वर्ष 1981 वह दौर था जब कमल हासन अपनी पहली हिंदी फिल्म से सुपर हिट हो गए। निर्माता एल.वी. प्रसाद की फिल्म 'एक दूजे के लिए' में अभिनय किया। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई जो दुसरे धर्म की लड़की से प्यार करने लगता है, जबकि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है। फिल्म में कमल हासन ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
  • वर्ष 1982 कमल हसन की एक और सुपरहिट तमिल फिल्म 'मुंदरम पिरई' रिलीज़ हुई, जिसके लिए वह अपने सिने कैरियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
  • वर्ष 1983 में 'सदमा' शीर्षक से यह फिल्म हिंदी में रिलीज हुई जिसके कई दृश्य में कमल हासन ने एक ऐसे युवक कि भूमिका निभाई, जो एक युवती की याददाश्त खो जाने के बाद उसे सहारा देता है और बाद में उससे प्यार करने लगता है, लेकिन बाद में जब युवती कि याददाश्त लौट कर आ जाती है तो वह उसे भूल जाती है और इस सदमे को कमल हासन सहन नहीं कर पाते हैं और पागल हो जाते हैं। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल हुई, लेकिन सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि कमल हसन के सिने कैरियर कि यह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है।
  • 1985 में कमल हासन को रमेश सिप्पी के फिल्म 'सागर' में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया के साथ नज़र आये। आर.डी.बर्मन के सुपरहिट संगीत और अच्छी स्टोरी के बावजूद फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई लेकिन कमल हासन के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए कमल हासन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए भी नामांकित किया गया। यह फिल्म इंडस्ट्री में पहला मौका था जब किसी अभिनेता को एक ही फिल्म के लिए दो नामांकन मिले।
  • 1985 में कमल हासन की एक और सुपरहिट फिल्म 'गिरफ़्तार' प्रदर्शित हुई, जिसमें उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।
  • 1987 कमल हासन के कॅरियर का अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उन्होंने एक मूक फिल्म 'पुष्पक' में सशक्त अभिनय से दर्शकों को अचंभित कर दिया, इसी वर्ष कमल हासन को मणिरत्नम की फिल्म 'नायकन' में भी काम करने का मौका मिला। फिल्म में वेलु नायकन के किरदार को कमल हसन ने जीवंत कर अपना नाम भारत के महानतम अभिनेताओं में शुमार करा दिया। कमल हसन नायकन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजे गए। बाद में इसी फिल्म में से प्रेरणा लेकर निर्माता-निर्देशक फिरोज खान ने फिल्म 'दयावान' का निर्माण किया. जिसमें कमल हासन के किरदार को अभिनेता विनोद खन्ना ने निभाया।
  • 1990 में प्रदर्शित फिल्म 'अप्पू राजा' में कमल हासन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में यूं तो उन्होंने तीन अलग- अलग भूमिकाएं की, लेकिंन ऊँची कद काठी के रहते हुए भी उन्होंने जिस तरह तीन फुट के बौने के रूप में अपने आप को ढालकर दर्शकों को अचंभित कर दिया।
  • 1996 में कमल हासन के सिने कॅरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म 'इंडियन' प्रदर्शित हुई। एस.शंकर के निर्देशक में बनी फिल्म में उन्होंने दोहरे किरदार को रुपहले पर्दे पर साकार किया। फिल्म की कहानी एक ऐसे वृद्ध व्यक्ति पर आधारित है जो देश में फ़ैल रही असामाजिक व्यवस्था को समाज से उखाड़ फेंकना चाहता है और इसके लिए अपने पुत्र को जान से मारने से भी नहीं हिचकता। फिल्म में दमदार अभिनय के लिए कमल हासन अपने कॅरियर में तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
  • 1998 में कमल हासन ने हिंदी फिल्मों में निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और 'चाची 420' में अभिनय के साथ निर्देशन भी किया। दर्शकों के लिए सदा कुछ नया और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाले कमल हासन ने फिल्म में एक महिला का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

फ़िल्म निर्माण

कमल  हासन ने चार दशक लंबे सिने कैरियर में अब तक लगभग 200 फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके है। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी कम किया। वर्ष 1981 में कमल हसन ने निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और 'राजा पारवई' का निर्माण किया। इसके बाद उन्होंने 'अपूर्व सहोदरगल', 'थेवर मगन', 'चाची 420', 'हे राम' और 'मुंबई एक्सप्रेस' का भी निर्माण किया। कमल हासन ने कई फिल्मों कि कहानी भी लिखी है। इनमें 'विरासत' और 'बीवी नंबर वन' प्रमुख हैं। वर्ष 2008 में कमल हासन की फिल्म 'दशावतारम' प्रदर्शित हुई जिसमें दर्शकों को उनके अभिनय का नया रंग देखने को मिला। इस फिल्म में उन्होंने दस अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हमेशा कुछ नया करते हैं और इसमें वह अपनी पूरी मेहनत और प्रतिभा का उपयोग करते हैं। आज भी कमल हसन के चाहने वाले उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें पता हैं कि भारतीय फिल्मों का यह जादूगर हर बार कुछ नया काम कर जाता हैं जिससे इतिहास बनता है।[3]

विज्ञापन

विज्ञापनों से हमेशा दूरी बनाए रखने वाले तमिल सुपरस्टार कमल हसन अपने पांच दशक के फिल्मी करियर में पहली बार विज्ञापन में नजर आएंगे। इसके लिए उन्होंने हाल ही में आलियांस मीडिया एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील दोषी ने कहा कि हसन ने अपने समाज सेवा के काम को और आगे बढ़ाने के लिए इस विज्ञापन में काम करना मंजूर किया है। उन्होंने कहा कि हसन ने समाज सेवा को लेकर कुछ योजना बना रखी है लेकिन उसके लिए वह बाहर से मदद नहीं लेना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने ऐसी कंपनी का ब्रंाड एंबेसडर बनना मंजूर किया, जिसका समाज से जुड़ाव है। साथ ही इसके जरिए वह सामाजिक कार्यो के लिए धन जुटा सकेंगे। आलियांस प्राइवेट लिमिटेड से बच्चन परिवार, शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रिटी जिंटा, रानी मुखर्जी, गोविंदा और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकार भी जुड़े हुए हैं।[4]

पुरस्कार

उन्हें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार प्रतियोगिता में भारत द्वारा प्रस्तुत सर्वाधिक फिल्मों वाले अभिनेता होने का गौरव प्राप्त है।[5]मलयालम में उनकी पहली फिल्म साल 1974 में 'कन्याकुमारी' के नाम से आई, लेकिन इसी साल आई तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागांगल' के लिए उन्हें पहली बार 'साउथ फिल्मफेयर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। अपूर्वा रागांगल साउथ की एक बेहतरीन क्लासिकल फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी थे। कमल हासन को वर्ष 1982 में पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 'मूनद्रम पिरई' फिल्म में भूमिका के लिए दिया गया था। [6] उनके नाम कुल 15 'साउथ फिल्मफेयर अवार्ड' हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए मिले हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है-

साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड

क्रम सन फ़िल्म भाषा
1- 1974 कन्या कुमारी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मलयालम
2- 1975 अपूर्वा रागांगल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तमिल
3- 1976 ओरु ऊधाप्पु कन सिमित्तुगिराधु सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
4- 1977 16 वयाधिनिले सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
5- 1978 सिगप्पु रोजाकल यायेत्ता सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
6- 1981 राजा पारवई, आकलि राज्यम सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
7- 1983 सागर संगमम सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
8- 1987 पुष्पक सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
9- 1989 इन्द्रुदु चन्द्रुदु सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
10- 1991 गुना सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
11- 1992 थेवर मगन सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
12- 1995 कुरुथिपुनल सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
13- 1996 इंडियन सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
14- 2000 हे राम सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता
15- 2008 दसावतारम सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

क्रम सन फ़िल्म भाषा
1- 1960 कलाथुर कनम्मा बाल कलाकार तमिल
2- 1980 मुन्द्रम पिरई सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता तमिल
3- 1983 नयाकन सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता तमिल
4- 1993 थेवर मगन सर्वश्रेष्ठ  फिल्म तमिल
5- 1997 इंडियन सर्वश्रेष्ठ  अभिनेता तमिल


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. > अभिनेता कमल हसन हॉलीवुड में काम करने की तैयारी में (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।
  2. कमल हासन : अभिनय के सुनहरे अध्याय (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।
  3. अभिनय और किरदार के स्टार - कमल हसन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।
  4. पहली बार विज्ञापन करेंगे तमिल सुपरस्टार कमल हसन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।
  5. 56 के हुए कमल हसन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।
  6. 56 वर्ष के हुए कमल हसन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 11 फरवरी, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख