सूर्य मंदिर अल्मोडा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
Dr, ashok shukla (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 19 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{main|अल्मोड़ा पर्यटन}} '''सूर्य मंदिर अल्मोडा''' [[उत्तराख...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सूर्य मंदिर अल्मोडा उत्तराखण्ड में अल्मोडा के समीप स्थित कटारमल गांव में स्थित है। कटारमल सूर्य मंदिर न सिर्फ समूचे कुमांऊ प्रदेश का सबसे विशाल ऊंचा और अनूठा मंदिर है बल्कि उडीसा के कोर्णाक सूर्य मंदिर के बाद एकमात्र प्राचीन सूर्य मंदिर भी है। रानीखेत अल्मोडा मार्ग पर अल्मोडा से 12 किलोमीटर पहले मुख्य सडक से करीब ढाई किमी उपर जाकर कटारमल गांव आता है जिसे बड आदित्य सूर्य मंदिर भी कहा जाता है।

  • इस मंदिर में भगवान आदित्य की मूर्ति किसी पत्थर अथवा धातु की नहीं अपितु बड के पेड की लकडी से बनी है। इस मंदिर का गर्भ गृह का प्रवेश द्वार भी उत्कीर्ण हुयी लकडी का ही था जो इस समय दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय की दीर्धा में रखा है।
  • पूर्व दिशा की ओर मुख वाले इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि के इसे मध्य कालीन कत्यूरी वंशज राजा कटारमल ने बनवाया था जो उस समय मध्य हिमालय में शासन करते थे मुख्य मंदिर की संरचना त्रिरथ है जो वर्गाकार गर्भगृह के साथ नागर शैली के वक्र रेखी शिखर सहित निर्मित है।
  • पुरातत्व विभाग वास्तु लक्षणो और स्तंभों पर उत्कीर्ण अभिलेखों के आधार पर इस मंदिर के बनने का समय तेरहवीं सदी बताता है इस परिसर में स्थित कुछ भाग और शिव पार्वती गणेश लक्ष्मीनारायण नृसिंह कार्तिकेय आदि अन्य देवी देवताओं को समर्पित करीब 44 अन्य मंदिरों केा निर्माण अलग अलग समय पर किया गया है।
  • मंदिर में पहुंचते ही इसकी विशालता और वास्तु शिल्प बरबस मन मोह लेते हैं
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इसे संरक्षित स्मारक धोषित किया जा चुका है ।
  • रखरखाव के अभाव में मुख्य मंदिर के बुर्ज का कुछ भाग ढह चुका है

इन्हें भी देखें: अल्मोडा

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख