छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 29

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:01, 18 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में कौन-सा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

{छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले में कौन-सा अभयारण्य स्थित है? |type="()"} -भोरमदेव अभयारण्य -बारनवापारा अभयारण्य -अचानकमार अभयारण्य +सीतानंदी अभयारण्य

||

चीतल, सीतानंदी अभयारण्य
चीतल, सीतानंदी अभयारण्य

'सीतानंदी अभयारण्य' भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी ज़िले में स्थित एक सर्वाधिक प्रसिद्ध और महत्त्वपूर्ण वन्‍य जीव अभयारण्‍य है। इस अभयारण्य की स्‍थापना वन्‍य जीवन संरक्षण अधिनियम- 1972 के तहत 1974 में की गई थी। इस अभयारण्‍य में 556 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में अत्‍यंत ऊंचे-नीचे पहाड़ और पहाड़ी तराइयाँ हैं, जिनकी ऊंचाई 327-736 मीटर के बीच है। यह सुंदर अभयारण्‍य सीतानंदी नदी के नाम पर बनाया गया है, जो इस अभयारण्‍य के बीच से बहती है और देवकूट के पास महानदी नामक नदी से जुड़ती है।{{#icon: Redirect-01.gif|ध्यान दें}}अधिक जानकारी के लिए देखें:-सीतानंदी अभयारण्य

{छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बारूदी सुरंग की घटना से बचने के लिए किस साधन का उपयोग करने की सहमति प्रदान की गई है? |type="()"} -दो पहिया वाहन -साइकिल +घुड़सवारी -उपरोक्त में से कोई नहीं

{छत्तीसगढ़ में 'भरभरी' की प्रसिद्ध गायिका निम्नलिखित में से कौन हैं? |type="()"} -बासंती देवार +सुरुजबाई खाण्डे -रजनी रजक -प्रभा यादव

{छत्तीसगढ़ के हबीब तनवीर ने किस माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित की? |type="()"} -छत्तीसगढ़ लोक संगीत +छत्तीसगढ़ लोक नाट्य -राजनीति -खेल

{छत्तीसगढ़ में 'लक्ष्मण मन्दिर' कहाँ स्थित है? |type="()"} +सिरपुर -डीपाडीह -सिहावा -चांपा

||

लक्ष्मण मन्दिर, सिरपुर
लक्ष्मण मन्दिर, सिरपुर

'सिरपुर' या 'श्रीपुर' या 'सीरपुर' छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 78 कि.मी. दूर महानदी के तट पर स्थित है। ऐतिहासिक जनश्रुति से विदित होता है कि भद्रावती के सोमवंशी पाण्ड्य नरेशों ने भद्रावती को छोड़कर सिरपुर बसाया था। यहाँ की उत्तर गुप्तकालीन कला की विशेषता जानने के लिए विशाल 'लक्ष्मण मन्दिर' का वर्णन पर्याप्त है। इसका तोरण 6'×6' है, जिस पर अनेक प्रकार की नक़्क़ाशी की गई हैं। इसके ऊपर शेषशायी विष्णु की सुन्दर प्रतिमा अवस्थित है।{{#icon: Redirect-01.gif|ध्यान दें}}अधिक जानकारी के लिए देखें:-सिरपुर