19 जनवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 19 जनवरी वर्ष का 19 वाँ दिन है। साल मे अभी और 346 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 347 दिन)

19 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1975 हिमाचल प्रदेश में भूकंप
  • 1966 - इंदिरा गाँधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया ।
  • 2010- पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया। देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।

19 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

19 जनवरी को हुए निधन

19 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख