प्रयोग:रविन्द्र2

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 लोक सभा में सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है?(यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/187;प्रश्न-984

50
60
75
90

2 संसदीय तंत्र में वह व्यक्ति प्रधानमंत्री चुना जाता है, जो निम्न का नेता होता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-14

उच्च सदन में बहुमत दल
निम्न सदन में बहुमत दल
उच्च सदन में अल्प मत
निम्न सदन में अल्प मत

3 'संविधान समीक्षा आयोग', जिसका गठन वर्ष 2000 में किया गया था, के अध्यक्ष कौन थे? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1011

न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
न्यायमूर्ति आर. एस. पाठक
न्यायमूर्ति एम. एम. पूंछी
न्यायमूर्ति एम. एन. वैंकटचेलैया

4 संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि ‘भारत अर्थात इण्डिया राज्यों का एक संघ होगा’।(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-04

अनुच्छेद-1
अनुच्छेद-2
अनुच्छेद-3
अनुच्छेद-4

5 भारतीय राजनीति में साम्यवादी विचारधारा से प्रभावित युवा तुर्क (Young Turks) का अस्तित्व किस वर्ष के बाद हुआ? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-994

1969
1971
1975
1985

6 राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन-सी पद्धति अपनायी जाती है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-15

सूची पद्धति
संचयी मत पद्धति
सापेक्ष बहुमत पद्धति
समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय मत पद्धति

7 निम्न में से कौन लाभ के पद का निर्णय करेगा? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-129

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
संघीय संसद
उच्चतम न्यायालय
संघ लोक सेवा आयोग

8 संघीय मंत्रिमण्डल की बैठक का सभापतित्व कौन करता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-13

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
राज्यपाल

9 क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण करने से पूर्व शपथ लेता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-168;प्रश्न-21

हाँ
नहीं
स्पष्ट नहीं है
कहा नहीं जा सकता

10 राष्ट्रपति ने तीसरी बार 'राष्ट्रीय आपात काल' की उदघोषणा कब की थी? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-10

26 अगस्त, 1962
3 दिसम्बर, 1971
25 जून, 1975
27 मार्च, 1977

11 वर्ष 1952 में भारत में 'सामुदायिक विकास कार्यक्रम' की शुरुआत किस देश के तकनीकी सहयोग से सम्भव हुई थी? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/187;प्रश्न-985

चीन
संयुक्त राज्य अमेरिका
सोवियत संघ
आयरलैण्ड

12 संसद ने किस वर्ष सर्वाधिक अधिनियमों (कुल 117) को पारित किया? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-995

1971
1984
1976
1987

13 निम्न में से किस राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान एक वर्ष में सर्वाधिक अध्यादेश (29) जारी किए थे? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1004

फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
नीलम संजीव रेड्डी
ज्ञानी जैल सिंह
रामस्वामी वेंकटरमण

14 'संविधान समीक्षा आयोग' में अध्यक्ष के अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कितनी थी? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1012

5
10
12
15

15 संविधान के 'अनुच्छेद-1' में भारत को क्या कहा गया है?(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-05

परिसंघ
महासंघ
परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
राज्यों का संघ

16 राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बंधी विवाद किसे निदेशित किये जाते हैं? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-16

संसदीय समिति
लोक सभा अध्यक्ष
निर्वाचन आयोग
उच्चतम न्यायालय

17 निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसे प्राप्त है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-130

राज्यपाल
मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति

18 निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी के रूप में की जाती है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-168;प्रश्न-22

महान्यायवादी
सॉलिसिटर जनरल
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
एडवोकेट जनरल

19 भारत के संविधान के तहत महिलाओं को पुरुषों के समान मानवाधिकार प्राप्त हैं। बताइए देश में पहली बार महिलाओं को मानवाधिकार कब प्राप्त हुआ?(यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1003

1920
1926
1933
1936

20 वर्ष 1975 की 'राष्ट्रीय आपात काल' की उदघोषणा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-15

मंत्रिमण्डल की मौखिक सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति ने उदघोषणा की
मंत्रिमण्डल की लिखित सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति ने उदघोषणा की
प्रधानमंत्री की लिखित सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति ने उदघोषणा की
मंत्रिमण्डल के अनुमोदन के पूर्व ही प्रधानमंत्री की सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति ने यह उदघोषणा की

21 'भारतीय साम्यवादी दल' में किस वर्ष विभाजन होने पर 'भारतीय साम्यवादी दल' (मार्क्सवादी) का जन्म हुआ? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-986

1962
1964
1967
1970

22 'अनुच्छेद 356' के तहत पदच्युत होने वाली पहली सरकार किस राज्य से सम्बंधित थी? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-997

पश्चिम बंगाल (1963)
जम्मू-कश्मीर (1953)
उड़ीसा (1968)
केरल (1959)

23 केंद्र में पहली बार किसने अल्पमत की सरकार का गठन किया था? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1005

चरण सिंह (1979)
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1989)
चंद्रशेखर (1990)
पी. वी. नरसिंहराव (1991)

24 'संविधान समीक्षा आयोग' में एकमात्र महिला सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया था? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1013

सुमित्रा कुलकर्णी
सुमित्रा महाजन
जयंती नटराजन
नंदिनी सत्पथी

25 'भारतीय संविधान' के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बंधी प्रावधान हैं? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-06

अनुच्छेद 1-5
अनुच्छेद 5-11
अनुच्छेद 12-35
अनुच्छेद 36-61

26 राष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रस्तावक एवं अनुमोदकों की कम से कम कितनी संख्या होनी चाहिए? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-17

10-10
20-20
50-50
100-100

27 भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-131

संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानमण्डलों के सदस्यों द्वारा
संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा
संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

28 प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-16

अनुच्छेद 61
अनुच्छेद 70
अनुच्छेद 75
अनुच्छेद 85

29 'नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। उसे अपने पद से हटाया जा सकता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-168;प्रश्न-23

राष्ट्रपति द्वारा
संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

30 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा 'अनुच्छेद 352' में किस शब्द के स्थान पर 'सशस्त्र विद्रोह' शब्द रखे गए? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-16

आंतरिक अशांति
हिंसात्मक आंदोलन
संवैधानिक विफलता
षड़यंत्र

31 फ़रवरी, 1992 में निर्वाचन आयोग ने निम्न में से किन राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय स्तर के दर्जे की मान्यता को समाप्त किया? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-989

लोकदल
कांगेस (एस.)
जनता दल (समाजवादी)
उपरोक्त सभी

32 ‘तारकुंडे समिति’ और ‘गोस्वामी समिति’ का सम्बंध भारतीय राजव्यवस्था के किस पहलू से है? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-998

चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
चुनाव में अपराधी तत्त्वों की वृद्धि पर प्रतिबंध
राज्य द्वारा निर्वाचन के लिए वित्तीय सहायता
चुनाव में काले धन के बढ़ते प्रभाव पर रोक

33 निम्न में से लोक सभा में किस सदस्य को सदन के विशेषाधिकारों के उल्लघंन एवं अवमानना के लिए लोक सभा से सत्रावसान होने तक निष्कासित और जेल भेजा गया था? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1006

टी. एन. पाई
इंदिरा गाँधी
एच. जी. मुदगिल
ज्योतिर्मय बसु

34 'राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व' किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-120;प्रश्न-17

ब्रिटेन
अमरीका
आयरलैण्ड
पूर्व सोवियत संघ

35 'भारतीय संविधान' के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को 'मौलिक अधिकार' प्रदान किये गए हैं? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-07

अनुच्छेद 112-115
अनुच्छेद 12-35
अनुच्छेद 222-235
अनुच्छेद 5-11

36 भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बात अयोग्यता मानी जाएगी? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-18

भारत का नागरिक हो
35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो
लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित हो
कोई लाभ का पद ग्रहण किये हुए हो

37 भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-132

डॉ. एस. राधाकृष्णन
डॉ. जाकिर हुसैन
डॉ. राजेंद्र प्रसाद
ज्ञानी जैल सिंह

38 मंत्रिमण्डल (संघीय) की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-15

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष
प्रधानमंत्री

39 निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फ़ण्ड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-168;प्रश्न-24

भारतीय वित्त मंत्री
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
संसद
इनमें से कोई नहीं

40 'राष्ट्रीय आपात काल' की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-17

एक माह के अंदर
दो माह के अंदर
एक वर्ष के अंदर
छ: माह के अंदर

41 निम्न में से कौन-सा दबाव समूह है? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-990

भारतीय किसान संघ
भारतीय मजदूर संघ
फ़िक्की
विश्व हिन्दू परिषद
स्टूडेंट फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डिया
उपरोक्त सभी

42 राष्ट्रपति ने निम्न में से किस विधेयक के संदर्भ में जेबी निषेधाधिकार (Pocket Veto) का इस्तेमाल किया था? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-999

सदस्य वेतन, भत्ता एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक, 1991
पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) विधेयक, 1971
हिन्दू संहिता विधेयक, 1956
भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक, 1986

43 निम्न में से किस विधेयक पर विचार-विमर्श के लिए राष्ट्रपति ने पहली बार लोक सभा एवं राज्य सभा की संयुक्त बैठक बुलाई थी।(यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1007

राज्य पुनर्गठन विधेयक (1956)
दहेज निषेध विधेयक (1961)
बैंक सेवा आयोग (निरसित) विधेयक (1978)
राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक (1980)

44 भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से ग्रहण किया था? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-120;प्रश्न-18

इंग्लैण्ड
आयरलैण्ड
ऑस्ट्रिया
फ़्राँस

45 निम्न में से कौन-सी भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-10

वह भारत का नागरिक हो
वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
उसमें लोक सभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों
वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

46 भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-19

प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
एकल हस्तांतरीय मत पद्धति द्वारा
आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
खुला बैलट प्रणाली द्वारा

47 'भारत सरकार' का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-133

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
भारत का मुख्य न्यायाधीश
महान्यायवादी

48 भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम से कम कितनी उम्र होनी चाहिए? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-17

25 वर्ष
30 वर्ष
35 वर्ष
40 वर्ष

49 भारत के 'नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' का कार्यकाल है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-168;प्रश्न-25

6 वर्ष
65 वर्ष की आयु तक
6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो

50 'राष्ट्रीय आपात काल' की अधिकतम अवधि की सीमा कितनी है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-18

2 वर्ष
3 वर्ष
5 वर्ष
कोई समय सीमा नहीं

51 वर्ष 1980 के लोक सभा चुनाव में एक राज्य में प्रयोग के रूप में प्रत्येक मतदाता के लिए फ़ोटो लगे पहचान पत्र की व्यवस्था की गई थी। वह राज्य कौन-सा था? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-991

केरल
सिक्किम
असम
पश्चिम बंगाल

52 सातवें संविधान संशोधन विधेयक अधिनियम, 1956 के तहत किस राज्य में विधान परिषद के गठन का प्रावधान किया गया था, लेकिन आज तक उक्त राज्य में द्वितीय सदन का गठन नहीं किया गया है? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-1000

मध्य प्रदेश
पश्चिम बंगाल
आंध्र प्रदेश
राजस्थान

53 चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किया था कि यदि उनके चुनाव चिन्ह पशु-पक्षी हैं तो उन्हें शीघ्र बदलें। इस निर्देश के तहत सर्वप्रथम नवम्बर, 1994 में किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह बदला गया? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1008

फ़ारवर्ड ब्लॉक
सिक्किम संग्राम परिषद
मिजो नेशनल फ़्रंट
असम गण परिषद

54 संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ थीं?(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-01

378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ
395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ

55 राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-12

65 वर्ष
70 वर्ष
75 वर्ष
कोई आयु सीमा नहीं

56 राष्ट्रपति पद का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-20

लोक सभा अध्यक्ष द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
निर्वाचन आयोग द्वारा
संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा

57 भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-134

निर्वाचक मण्डल द्वारा
भारत की जनता द्वारा
संविधान सभा द्वारा
संसद द्वारा

58 भारत के प्रधानमंत्री-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-18

राष्ट्रपति द्वारा चुने जाते हैं
राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा चुने जाते हैं
लोक सभा में बहुमत दल के नेता होते हैं
चुने नहीं जाते, बल्कि वंशागत होते हैं

59 निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-170;प्रश्न-43

लोक लेखा समिति
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
प्राक्कलन समिति
सार्वजनिक उपक्रम समिति

60 राष्ट्रपति 'राष्ट्रीय आपात काल' की घोषणा तब कर सकते हैं, जब-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-19

उन्हें लगे की भारत की सुरक्षा खतरे में है
प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने का परामर्श दे
उन्हें ऐसा करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो
संसद ऐसी उदघोषणा के लिए प्रस्ताव पारित करे

61 लोक सभा में मान्य विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी दल के सदस्यों की संख्या सदन की कुल संख्या का कितना भाग होना चाहिए? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-992

1/4
1/6
1/8
1/10

62 निम्न में से पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में स्वायत्त ज़िले की व्यवस्था नहीं है? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-1001

असम
मिजोरम
अरुणाचल प्रदेश
त्रिपुरा

63 1967-71 के दौरान पहली बार राज्यों (बिहार, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि) में एक साथ मिलीजुली सरकारों का गठन हुआ। इनमें से कोई भी सरकार पूरे पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं कर सकी। इस अवधि में किस राज्य में सबसे अधिक सरकारों का निर्माण एवं विघटन हुआ? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1009

बिहार (9)
उत्तर प्रदेश (6)
मध्य प्रदेश (7)
केरल (5)

64 वर्तमान समय में 'भारतीय संविधान' में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-02

390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियाँ
395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ
443 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ

65 एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-13

दो बार
तीन बार
चार बार
कोई सीमा नहीं

66 निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का एक साधन नहीं है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-162;प्रश्न-56

सदन का विघटन
संकल्प
प्रश्न
अविश्वास प्रस्ताव

67 भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-137

25 वर्ष
30 वर्ष
35 वर्ष
40 वर्ष

68 प्रधानमंत्री कौन बनता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-19

लोक सभा में बहुमत दल का नेता
सर्वाधिक उम्र का सांसद
सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला सांसद
राष्ट्रपति जिसे बनाना उचित समझे
इनमें से कोई नहीं

69 'प्राक्कलन समिति' के सदस्य-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-170;प्रश्न-44

केवल लोक सभा से चुने जाते हैं
केवल राज्य सभा से चुने जाते हैं
लोक सभा और राज्य सभा दोनों से चुने जाते हैं
लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं

70 राष्ट्रीय आपात की उदघोषणा का स्वत: प्रभाव होता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-20

अनुच्छेद 19 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों का निलम्बन
अनुच्छेद 20 व 21 के अंतर्गत प्राप्त मूल अधिकारों को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों का निलम्बन
राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रवर्तन
न्यायालयों की सभी प्रकार की रिट भारी करने की शक्ति पर प्रतिबंध

71 संविधान के अनुच्छेद 81 के अनुसार लोक सभा में प्रतिनिधित्व का अनुपात यथासम्भव पूरे देश में समान रखने का प्रयत्न किया जायेगा। लेकिन यह उपबंध उन राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों में लागू नहीं होगा, जिनकी जनसंख्या-(यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-993

40 लाख से कम है
60 लाख से कम है
75 लाख से कम है
90 लाख से कम है

72 अब तक सबसे कम अवधि के लिए मुख्यमन्त्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति कौन थे? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/188;प्रश्न-1002

ए. आर. अंतुले (महाराष्ट्र)
बैंगल राव (आन्ध्र प्रदेश)
ओमप्रकाश चौटाला (हरियाणा)
देवराज अर्स (कर्नाटक)

73 संघीय मंत्रिपरिषद का कोई मंत्री लोक सभा या राज्य सभा के कितने से अधिक समितियों का सदस्य नहीं बन सकता है? (यूनीक सा.अध्ययन,भाग-2;पृ.सं.-ई/189;प्रश्न-1010

3
4
5
6

74 वर्तमान में 'भारतीय संविधान' में धाराओं की कुल संख्या कितनी है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-124;प्रश्न-03

356
395
404
इनमें से कोई नहीं

75 राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-142;प्रश्न-14

प्रत्यक्ष रूप से
अप्रत्यक्ष रूप से
मनोनयन द्वारा
कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं

76 भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-162;प्रश्न-57

राज्य सभा के लिए
प्रधानमंत्री के लिए
राष्ट्रपति के लिए
लोक सभा के लिए

77 जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ रिक्त हों, तो पद पर अस्थायी रूप से कौन कार्य करता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-147;प्रश्न-138

संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित व्यक्ति
लोक सभा का अध्यक्ष
राज्य सभा का उपसभापति
भारत का मुख्य न्यायाधीश

78 यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-158;प्रश्न-20

वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
वे उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छ: माह के अंदर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा

79 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-170;प्रश्न-45

आकलन समिति
प्रवर समिति
लोकसेवा समिति
इनमें से कोई नहीं

80 'राष्ट्रीय आपात काल' में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञान,पृ.सं.-196;प्रश्न-21

समाप्त कर दी जाती है
निलम्बित कर दी जाती है
वैसी ही बनी रहती है
इनमें से कोई नहीं