क्रोमाइट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 28 अगस्त 2014 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
क्रोमाइट

क्रोमाइट एक खनिज है। लोहा एवं क्रोमियम के सम्मिश्रण से बनने वाले खनिज क्रोमाइट में 68 प्रतिशत क्रोमिक ऑक्साइड तथा 32 प्रतिशत लौह ऑक्साइड होता है। क्रोमाइट के कुल भंडार में से लगभग 86 प्रतिशत भंडार ऐसा है, जिन्हें निकाल जा सकता है। इस खनिज का उपयोग धातु शोधन, तापरोधी कार्यो तथा रासायनिक उद्योगों में किया जाता है। देश में सर्वाधिक क्रोमाइट का उत्पादन उड़ीसा में होता है, जहाँ भारत का 90 प्रतिशत क्रोमाइट उत्पादित किया जाता है। यहाँ क्योंझर तथा कटक से पर्याप्त मात्रा में क्रोमाइट प्राप्त होत है। इसके निक्षेप धारवाड़ तथा कायान्तरित शैलों में मिलते हैं। कर्नाटक के हासन, कोडगु, शिमोगा, चित्रदुर्ग मैसूर आदि इसके प्रमुख उत्पादक ज़िले हैं।

प्राप्ति स्थान

महाराष्ट्र के रत्नागिरि ज़िले में तथा भण्डारा में क्रोमाइट मिलता है। यहाँ के खनिज में अयस्क की मात्रा 30 प्रतिशत से 38 प्रतिशत तक होती है। झारखण्ड के सिंहभूमि ज़िले में रोराबरु, कित्ताबुरु तथा चितागबुरु पहाड़ियों से क्रोमाइट प्राप्त किया जाता हे। इसके अतिरिक्त तमिलनाडु के सीतामपुंडी क्षेत्र[1], आंध्र प्रदेश के कोंडापाले[2] तथा गोरावरम एवं देंदुबुरु आदि स्थानों पर भी क्रोमाइट मिलता है। देश में क्रोमाइट का कुल भण्डार 18.72 करोड़ टन अनुमानित है। 2006-07 के दौरान देश में कुल 41.01 लाख टन क्रोमाइट का उत्पादन हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख